नई दिल्ली: नीट 2024 एग्जाम पर ताजा अपडेट आया है. ये खबर लाखों उम्मीदवारों के लिए राहत की हो सकती है और लाखों के लिए दुखद भी. वहीं केंद्र सरकार नीट यूजी एग्जाम 2024 कैंसिल करने के खिलाफ है.
नई दिल्ली: नीट 2024 एग्जाम पर ताजा अपडेट आया है. ये खबर लाखों उम्मीदवारों के लिए राहत की हो सकती है और लाखों के लिए दुखद भी. वहीं केंद्र सरकार नीट यूजी एग्जाम 2024 कैंसिल करने के खिलाफ है. इस संबंध में भारत सरकार की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर किया गया है. 5 जुलाई को दायर हलफनामे में केंद्र ने कहा कि 5 मई को हुई परीक्षा में गोपनीयता का उल्लंघन होने के कोई ठोस सबूत नहीं हैं. वहीं इन सबके बीच ITV ने एक सर्वे किया है, जिसमें पांच सवाल पूछे गए है, जिनका परिणाम चौंकाने वाला सामने आया है.
Q. सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा देकर सरकार ने UG NEET परीक्षा रद्द नहीं करने की अपील की है, आपकी राय
रिज़ल्ट रद्द हो- 69.00%
रिज़ल्ट रद्द नहीं हो- 28.00%
कह नहीं सकते- 3.00%
Q. क्या दोबारा NEET एग्जाम कराना स्टूडेंट्स के हित में होगा?
हाँ- 78.00%
नहीं- 21.00%
कह नहीं सकते- 1.00%
Q. क्या NEET UG एग्ज़ाम की काउंसलिंग फ़ौरन शुरू कर देनी चाहिए?
हाँ- 30.00%
नहीं- 18.00%
SC फ़ैसले तक रोक रहे- 48.00%
कह नहीं सकते- 4.00%
Q. क्या NEET पेपरलीक ने प्रतिभाशाली छात्रों की मेरिट लिस्ट पर असर डाला है?
हाँ- 89.00%
नहीं- 8.00%
कह नहीं सकते- 3.00%
Q. पेपरलीक गिरोह के साथ साँठगाँठ के दोषी अधिकारियों पर आप क्या एक्शन चाहते हैं?
संपत्ति ज़ब्त- 12.00%
आजीवन कारावास- 42.00%
नौकरी से बर्खास्त- 37.00%
कह नहीं सकते- 9.00%
Also read…