नई दिल्ली: 18वीं लोकसभा के पहले सत्र के दूसरे हफ्ते में विपक्ष और एनडीए सरकार के बीच बहस और तीखी नोकझोंक देखने को मिल सकती है, जहां सोमवार, 1 जुलाई को दोनों सदनों की बैठक फिर से शुरू होने वाली है. इसमें नीट पेपर लीक विवाद से लेकर अग्निपथ योजना और महंगाई जैसे मुद्दों पर […]
नई दिल्ली: 18वीं लोकसभा के पहले सत्र के दूसरे हफ्ते में विपक्ष और एनडीए सरकार के बीच बहस और तीखी नोकझोंक देखने को मिल सकती है, जहां सोमवार, 1 जुलाई को दोनों सदनों की बैठक फिर से शुरू होने वाली है. इसमें नीट पेपर लीक विवाद से लेकर अग्निपथ योजना और महंगाई जैसे मुद्दों पर चर्चा हो सकती है. जानकारी के अनुसार राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस की शुरुआत बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर करेंगे, जिसके बाद पहली बार नई दिल्ली लोकसभा सीट से सांसद बनीं बांसुरी स्वराज बहस करेंगी. वहीं लोकसभा ने धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस के लिए 16 घंटे आवंटित किए हैं, जो मंगलवार को पीएम मोदी के जवाब के साथ समाप्त होगा, जबकि राज्यसभा सदन में बहस के लिए 21 घंटे आवंटित किए गए हैं और जिसमें पीएम मोदी के बुधवार को जवाब देने की संभावना है, लेकिन इन सबके बीच ITV ने एक सर्वे किया है, जिसमें पांच सवाल पूछे गए है, जिनका परिणाम चौंकाने वाला सामने आया है जो नीचे है.
Q. सोनिया गांधी 2024 के नतीजों को पीएम मोदी की नैतिक हार बता रही हैं, आपकी राय
सही बयान- 37.00%
ग़लत बयान- 61.00%
कह नहीं सकते- 2.00%
Q. संसद में टकराव की राजनीति का क़सूरवार आप किसे मानते हैं?
NDA- 22.00%
INDI गठबंधन- 32.00%
दोनों ज़िम्मेदार- 44.00%
कह नहीं सकते- 2.00%
Q. संसद के मौजूदा सत्र में टकराव की बड़ी वजह आप क्या मानते हैं?
डिप्टी स्पीकर पद-13.00%
NEET विवाद- 25.00%
विपक्ष की अनदेखी- 19.00%
विरोध पर माइक बंद करना- 30.00%
कह नहीं सकते- 13.00%
Q. क्या इमरजेंसी पर निंदा प्रस्ताव के बाद संसद में तल्ख़ी बढ़ी है?
हाँ- 76.00%
नहीं- 14.00%
कह नहीं सकते- 10.00%
Also read…
अनुष्का ने बताया राज,T20 वर्ल्ड कप जीत के बाद विराट कोहली की बेटी वामिका को थी इस बात की चिंता !