नई दिल्ली: 18वीं लोकसभा के पहले दिन सत्र के शुरू होने से ठीक आधे घंटे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इमरजेंसी का जिक्र किया और कहा कि 25 जून को आपातकाल के 50 साल पूरे हो रहे हैं. पीएम ने कहा कि 25 जून भूलने वाला दिन नहीं है. इसी दिन संविधान को पूरी तरह नकार दिया गया था. 25 जून 1975 को 21 महीने के लिए इमरजेंसी लागू की गई थी और करीब 21 मार्च 1977 तक यह चली थी. यह समय पूर्व पीएम इंदिरा गांधी सरकार की मनमानियों का दौर था.
तत्कालीन राष्ट्रपति फखरुद्दीन अली अहमद ने संविधान के अनुच्छेद 352 के तहत केंद्र में इंदिरा गांधी की अगुवाई वाली कांग्रेस सरकार की सिफारिश पर आपातकाल की घोषणा कर दी थी. वहीं पूर्व पीएम लालबहादुर शास्त्री के निधन होने के बाद देश की पीएम बनीं इंदिरा गांधी का कुछ वजहों से न्यायपालिका के साथ में टकराव शुरू हो गया था. यही टकराव आपातकाल की पृष्ठभूमि बना. वहीं 25 जून 1975 को देश में इमरजेंसी लागू होने को लेकर ITV ने एक सर्वे किया है, जिसमें पांच सवाल पूछे गए है, जिनका परिणाम चौकाने वाला सामने आया है जो नीचे है.
Q. इंदिरा गांधी ने साल 1975 में 24-25 जून की रात इमरजेंसी की घोषणा की, इसे आप किस रूप में देखते हैं?
ब्लैक डे ऑफ डेमोक्रेसी-15.00%
संविधान की हत्या- 31.00%
इंदिरा का सत्ता प्रेम- 15.00%
सामान्य सियासी फैसला- 21.00%
कह नहीं सकते- 18.00%
Q. विपक्ष बार-बार मोदी राज में अघोषित इमरजेंसी का दावा करता है, आपकी राय
सही दावा- 25.00%
ग़लत दावा- 48.00%
सियासी प्रोपेगेंडा- 22.00%
कह नहीं सकते- 5.00%
Q. राष्ट्रपति शासन लगा कर देश में चुनी हुई सरकारें गिराने का काम किस पार्टी की सरकार ने सबसे ज्यादा किया?
कांग्रेस सरकार- 54.00%
बीजेपी सरकार- 19.00%
गठबंधन सरकार- 21.00%
कह नहीं सकते- 6.00%
Q. देश में किस राजनीतिक पार्टी की सरकारों ने सबसे ज्यादा संविधान विरोधी फ़ैसले लिए हैं?
कांग्रेस- 56.00%
बीजेपी- 32.00%
क्षेत्रीय पार्टियाँ- 9.00%
कह नहीं सकते- 3.00%
Q. किस प्रधानमंत्री के कार्यकाल में संविधान विरोधी फ़ैसलों ने जनता की मुसीबत बढ़ाई?
पंडित नेहरू- 21.00%
इंदिरा गांधी- 41.00%
मनमोहन सिंह- 12.00%
नरेंद्र मोदी- 19.00%
कह नहीं सकते- 7.00%
संसद सत्र के पहले दिन छाए अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद, पूरे समय अखिलेश संग रहे, सोनिया भी साथ दिखीं
विदेश मंत्री S. जयशंकर आज यानि 24 दिसंबर से अमेरिका की अपनी छह दिवसीय यात्रा…
लखनऊ में इंडियन ओवरसीज बैंक में घुसकर लॉकर लूटने के दो आरोपी पुलिस मुठभेड़ में…
आज चंद्रमा के गोचर के साथ गुरु और चंद्रमा के बीच बने नवम पंचम योग…
पाकिस्तान चीन से 40 जे-35 लड़ाकू विमान खरीदने की योजना बना रहा है। इस खबर…
पाकिस्तानी नौसेना के सेवानिवृत्त कमोडोर ओबैदुल्ला ने एक निजी चैनल पर चर्चा के दौरान कहा…
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…