नई दिल्ली: 18वीं लोकसभा के लिए सोमवार से ही निर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह चल रहा है. सदन के प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब एक एक कर सभी सदस्यों को सदन की सदस्यता की शपथ दिला रहे हैं. सोमवार को सबसे पहले पीएम मोदी ने लोकसभा सदस्य की शपथ ली थी. इसके बाद अब तक 350 से अधिक सांसदों ने शपथ ले ली है. आज यानी 25 जून को कई और सांसदों ने भी लोकसभा में सदस्य के रूप में शपथ ली. इसी बीच हैदराबाद के सांसद और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी संसद सदस्य के रूप में शपथ ली. वहीं शपथ ग्रहण करने के बाद जय भीम, जय तेलंगाना और जय फिलिस्तीन का नारा लगाया, जिनपर बीजेपी ने आपत्ति दर्ज की है. इन सबके बीच असदुद्दीन ओवैसी के इस नारे को लेकर ITV ने एक सर्वे किया है, जिसमें चार सवाल पूछे गए है, जिनका परिणाम चौकाने वाला सामने आया है जो नीचे है.
Q. ओवैसी ने संसद में शपथ के दौरान जय फिलिस्तीन का नारा लगाया, आपकी राय
संसद की मर्यादा तोड़ी- 34.00%
देश विरोधी हरकत- 30.00%
इस्लामिक प्रोपेगेंडा- 14.00%
पब्लिसिटी स्टंट- 18.00%
कह नहीं सकते- 4.00%
Q. संसद में जय फिलीस्तीन वाली हरकत पर ओवैसी के ख़िलाफ़ क्या एक्शन होना चाहिए?
ओवैसी को वॉर्निंग दें- 33.00%
संसद से निलंबन- 26.00%
माफ़ी माँगें ओवैसी- 38.00%
कह नहीं सकते- 3.00%
Q. बरेली से बीजेपी सांसद छत्रपाल गंगवार ने शपथ के दौरान जय हिन्दू राष्ट्र वाला नारा लगाया, आपकी राय
संसद का अनुशासन तोड़ा- 30.00%
ग़लत परंपरा की शुरुआत- 18.00%
स्पीकर लें एक्शन- 12.00%
पार्टी ले एक्शन- 14.00%
कह नहीं सकते- 26.00%
Q. क्या संसद में शपथग्रहण के मंच से धार्मिक एजेंडा चलाने वाले सांसदों को सस्पेंड किया जाना चाहिए?
हाँ- 82.00%
नहीं- 16.00%
कह नहीं सकते- 2.00%
संसद सत्र के पहले दिन छाए अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद, पूरे समय अखिलेश संग रहे, सोनिया भी साथ दिखीं
25 दिसंबर यानीआज चंद्रमा पूरे दिन तुला राशि में संचार करेगा। इस दौरान चित्रा नक्षत्र…
पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में कई गांवों को भी निशाना बनाया है। अब तक मिली जानकारी…
क्या आपको मालूम है कि अन्य पर्व त्योहारों की तरह क्रिसमस की डेट कभी क्यों…
यूनुस के विदेश मंत्री तौहीद हुसैन ने कहा है कि भारत को तुरंत शेख हसीना…
Naman Ojha Father Fraud Case: भारतीय क्रिकेटर नमन ओझा के पिता को 7 साल की…
डॉली जिनका असली नाम सुनील पाटिल है, दुबई के एक आलीशान कमरे से काम करती…