नई दिल्ली: भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) की प्रशिक्षु अधिकारी पूजा खेडकर इन दिनों चर्चा में हैं. साल 2023 बैच की आईएएस अधिकारी उस वक्त चर्चा में आ गईं जब उन्होंने अपनी निजी ऑडी कार पर लाल-नीली बत्ती लगाई. पूजा पर पुणे में बतौर प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी रहते हुए शक्तियों के दुरुपयोग का भी आरोप है. इसके अलावा पूजा की नियुक्ति को लेकर तमाम सवाल खड़े हो रहे हैं. अब इस मामले में केंद्र ने जांच बैठा दी है. वहीं पुणे ट्रैफिक पुलिस ने भी उन्हें नोटिस तलब किया है. इन सबके बीच ITV ने एक सर्वे किया है, जिसमें छह सवाल पूछे गए है, जिनका परिणाम चौंकाने वाला सामने आया है.
Q. महाराष्ट्र की ट्रेनी IAS पूजा खेडकर की वीआईपी डिमांड की वजह से ट्रांसफ़र करना पड़ा है, आपकी राय
पूजा का बर्ताव गलत- 51.00%
IAS कैडर को शर्मसार किया- 12.00%
जन सेवा की सोच नहीं- 28.00%
कह नहीं सकते- 9.00%
Q.ट्रेनिंग के दौरान अभद्र बर्ताव करने वाली ट्रेनी IAS पूजा खेडकर पर क्या एक्शन होना चाहिए ?
ट्रेनिंग पीरियड बढ़ाया जाए- 32.00%
सस्पेंड किया जाए- 33.00%
बर्खास्त किया जाए- 19.00%
केस दर्ज करा जेल भेजें-11.00%
कह नहीं सकते- 5.00%
Q. ट्रेनिंग IAS पूजा खेडकर का इसमें से कौन सा बर्ताव आपको सबसे ज़्यादा ख़राब लगा?
सीनियर्स से बदतमीज़ी- 24.00%
प्रोबेशन पीरियड में VIP ट्रीटमेंट- 8.00%
निजी ऑडी पर लाल बत्ती लगाई- 16.00%
इनमें से सभी- 42.00%
कह नहीं सकते- 10.00%
Q. आरोप है कि करोड़ों की संपत्ति के बावजूद पूजा खेडकर ने नॉन क्रीमीलेयर ओबीसी कैटेगरी का शपथपत्र दिया, क्या एक्शन हो?
संपत्ति की जाँच हो- 56.00%
झूठ मिले तो बर्खास्त- 21.00%
आरक्षण का फ़ायदा वापस- 18.00%
कह नहीं सकते-5.00%
Q. पूजा खेडकर पर हैंडीकैप्ड कैटेगरी का फ़ायदा उठाने के लिए बार-बार एफिडेविट बदलने का आरोप है? इस पर क्या कार्रवाई हो
हैंडीकैप्ड दावे की जांच- 59.00%
झूठे दावे पर एक्शन-25.00%
हैंडीकैप्ड कैटेगरी से बाहर करें-12.00%
कह नहीं सकते- 4.00%
Q. क्या IAS अधिकारी की अकड़ और ठसक की वजह से आम लोगों को परेशानी होती है?
हाँ- 80.00%
नहीं- 19.00%
कह नहीं सकते-1.00%
तेरहवीं के अगले दिन ही बहू छोड़कर चली गई…शहीद अंशुमान की पत्नी पर माता-पिता का बड़ा आरोप