Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बजट-2024 में बिहार को बंपर पैसा मिलने पर क्या बोले नीतीश कुमार?

बजट-2024 में बिहार को बंपर पैसा मिलने पर क्या बोले नीतीश कुमार?

पटना/नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा मंगलवार को पेश किए गए बजट में बिहार को बड़ी सौगात मिली है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिहार में इन्फ्रास्ट्रक्चर और योजनाओं के लिए 58,900 करोड़ रुपए का ऐलान किया है. बिहार को मिले बड़े पैकेज पर सीएम नीतीश कुमार की प्रतिक्रिया आ गई है. उन्होंने इस […]

Advertisement
(PM Modi-Nitish Kumar)
  • July 23, 2024 5:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

पटना/नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा मंगलवार को पेश किए गए बजट में बिहार को बड़ी सौगात मिली है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिहार में इन्फ्रास्ट्रक्चर और योजनाओं के लिए 58,900 करोड़ रुपए का ऐलान किया है. बिहार को मिले बड़े पैकेज पर सीएम नीतीश कुमार की प्रतिक्रिया आ गई है. उन्होंने इस बजट का स्वागत किया है.

नीतीश कुमार ने क्या कहा

सीएम नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, आज केन्द्र सरकार द्वारा प्रस्तुत किया गया बजट सकारात्मक एवं स्वागत योग्य है। इस बजट में बिहार की जरूरतों का विशेष ध्यान रखा गया है. इसके तहत बिहार के मानव संसाधन विकास एवं बुनियादी विकास पर विशेष ध्यान दिया गया है. इस बजट में बिहार की सड़क सम्पर्क परियोजनाओं, विद्युत परियोजनाओं, एयरपोर्ट, मेडिकल कॉलेजों और खेलकूद की संरचनाओं के लिये विशेष राशि का प्रावधान किया गया है.

नीतीश आगे लिखते हैं, साथ ही बजट में बिहार के पर्यटन स्थलों को विकसित करने के लिये विशेष सहायता की घोषणा की गयी है. बिहार को बाढ़ से बचाव के लिये भी बजट में बड़ा ऐलान किया गया है. कोशी-मेची नदी जोड़ परियोजना, नदी प्रदूषण न्यूनीकरण और सिंचाई परियोजनाओं के लिये विशेष आर्थिक मदद देने की घोषणा की गयी है, जो स्वागत योग्य है.

बिहार के लिये बजट में विशेष प्रावधान के लिये आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं माननीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी को विशेष धन्यवाद. बजट में बिहार के लिये की गयी इन घोषणाओं से बिहार के विकास में सहयोग मिलेगा. आशा है कि आगे भी अन्य आवश्यकताओं के लिये केन्द्र सरकार इसी तरह बिहार के विकास में सहयोग करेगी.

बजट में बिहार के लिए ऐलान

निर्मला सीतारमण ने बजट में ऐलान किया है कि काशी की तर्ज पर बिहार का महाबोधि मंदिर भी चमकेगा. राज्य में विष्णुपद कॉरिडोर का विकास किया जाएगा. सड़क प्रोजेक्ट के लिए 26 हजार करोड़ का पैकेज मिलेगा. चार नए एक्सप्रेस-वे बनेंगे, जिसमें पटना-पूर्णिया, वैशाली-बोधगया, पटना-पुणे और क्सर-भागलपुर शामिल है. बक्सर में गंगा नदी पर दो लेन के अलावा अतिरिक्त पुल भी बनाया जायेगा.

यह भी पढ़ें-

सरकार बचाने के लिए… बजट में बिहार-आंध्र को मिली सौगात पर अखिलेश ने कसा तंज

Advertisement