Radha Rani Controversy: मध्यप्रदेश सीहोर जिले के चर्चित कथावाचक प्रदीप मिश्रा इन दिनों सुर्ख़ियों में हैं। दरअसल उन्होंने राधारानी को लेकर विवादित टिप्पणी की थी। जिसकी वजह से विवाद शुरू हो गया है। प्रदीप मिश्रा के प्रवचन पर नाराज होकर प्रेमानंद महाराज जी ने उन्हें नर्क में जाने का श्राप दे दिया। अब इस मामले में कथावाचक प्रदीप मिश्रा का बयान सामने आया है।
प्रदीप मिश्रा ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे उनके विवादित वीडियो को लेकर कहा कि जो वीडियो वायरल हो रहे हैं, वो गलत हैं। मुझ पर जो आरोप लगाए जा रहे हैं, वो निराधार है। वो वीडियो आज से 14 साल पहले एक कथा का है। उन्होंने 14 साल पहले कमलापुर में कथा कही था उस वीडियो को कुछ विधर्मियों ने कांट छांट कर बनाया और उसे वायरल कर दिया।
वहीं प्रेमानंद महाराज की तीखी टिप्पणी पर प्रदीप मिश्रा बोले कि वीडियो देखकर महान संत प्रेमानंद महाराज ने उन्हें दोषी माना है। सनातन की ऐसी महान विभूति को वो दंडवत प्रणाम करते हैं। वो तो उनके चरण रज की धूल भी नहीं हैं। ऐसे महान संत को वो प्रणाम करते हैं। एक बार महाराज जी उनको दास बोले होते वो दौड़ कर उनके चरणों में चले जाते। किसी परधर्मी ने उन्हें बदनाम करने की कोशिश की है।
कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने अपने एक प्रवचन में कहा था कि राधा रानी कृष्ण की 16 हजार 108 पत्नियों में शामिल नहीं है। राधा के पति का नाम अनय घोष, उनकी सास का नाम जटिला और ननद कुटिला था। राधा रानी बरसाने की रहने वाली नहीं है, वो रावल की थीं। बरसाना में राधा जी के पिता की कचहरी थी, जहां वो साल में एक बार जाती थी।
also read: राधाजी की शादी कृष्ण से हुई थी या रायाण से, क्यों लड़ रहे हैं दो बाबा
प्रणब मुखर्जी के मेमोरियल बनने के ऐलान के बाद शर्मिष्ठा मुखर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
Womens Premier League 2025: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले लखनऊ और बड़ौदा में खेले…
Indian Cricket Team: इंग्लैंड का भारत दौरा 22 जनवरी से 12 फरवरी तक चलेगा. इसके…
Cashless Treatment Scheme: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को नई…
हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM भी दिल्ली चुनाव के दंगल में उतर…
Supreme Court: 2015 में दाखिल इस याचिका में जजों के कम वेतन और सेवानिवृत्ति के…