Radha Rani Controversy: मध्यप्रदेश सीहोर जिले के चर्चित कथावाचक प्रदीप मिश्रा इन दिनों सुर्ख़ियों में हैं। दरअसल उन्होंने राधारानी को लेकर विवादित टिप्पणी की थी। जिसकी वजह से विवाद शुरू हो गया है। प्रदीप मिश्रा के प्रवचन पर नाराज होकर प्रेमानंद महाराज जी ने उन्हें नर्क में जाने का श्राप दे दिया। अब इस मामले […]
Radha Rani Controversy: मध्यप्रदेश सीहोर जिले के चर्चित कथावाचक प्रदीप मिश्रा इन दिनों सुर्ख़ियों में हैं। दरअसल उन्होंने राधारानी को लेकर विवादित टिप्पणी की थी। जिसकी वजह से विवाद शुरू हो गया है। प्रदीप मिश्रा के प्रवचन पर नाराज होकर प्रेमानंद महाराज जी ने उन्हें नर्क में जाने का श्राप दे दिया। अब इस मामले में कथावाचक प्रदीप मिश्रा का बयान सामने आया है।
प्रदीप मिश्रा ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे उनके विवादित वीडियो को लेकर कहा कि जो वीडियो वायरल हो रहे हैं, वो गलत हैं। मुझ पर जो आरोप लगाए जा रहे हैं, वो निराधार है। वो वीडियो आज से 14 साल पहले एक कथा का है। उन्होंने 14 साल पहले कमलापुर में कथा कही था उस वीडियो को कुछ विधर्मियों ने कांट छांट कर बनाया और उसे वायरल कर दिया।
आ गया लाइन पर “प्रदीप मिश्रा”
ये वही टोटका वाला कथावाचक है। जो पास होने की ट्रिक बताया करता था और इसका ख़ुद का लड़का 8वीं या दसवीं में फेल हो गया था।😁
अभी कुछ दिन पहले इसने हमारी महारानी श्री किशोरी जी के बारे में अनाप शनाप बोल रहा था फिर श्रीप्रेमानंद जी ने इसकी क्लॉस लगा दी… pic.twitter.com/F9KliGtoYv
— Ashwini Yadav (@iamAshwiniyadav) June 14, 2024
वहीं प्रेमानंद महाराज की तीखी टिप्पणी पर प्रदीप मिश्रा बोले कि वीडियो देखकर महान संत प्रेमानंद महाराज ने उन्हें दोषी माना है। सनातन की ऐसी महान विभूति को वो दंडवत प्रणाम करते हैं। वो तो उनके चरण रज की धूल भी नहीं हैं। ऐसे महान संत को वो प्रणाम करते हैं। एक बार महाराज जी उनको दास बोले होते वो दौड़ कर उनके चरणों में चले जाते। किसी परधर्मी ने उन्हें बदनाम करने की कोशिश की है।
कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने अपने एक प्रवचन में कहा था कि राधा रानी कृष्ण की 16 हजार 108 पत्नियों में शामिल नहीं है। राधा के पति का नाम अनय घोष, उनकी सास का नाम जटिला और ननद कुटिला था। राधा रानी बरसाने की रहने वाली नहीं है, वो रावल की थीं। बरसाना में राधा जी के पिता की कचहरी थी, जहां वो साल में एक बार जाती थी।
also read: राधाजी की शादी कृष्ण से हुई थी या रायाण से, क्यों लड़ रहे हैं दो बाबा