जयपुर: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शनिवार रात राजस्थान विधानसभा उप-चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी. इस दौरान पार्टी ने 2023 में विधानसभा चुनाव लड़े 5 प्रत्याशियों को बदल दिया. बीजेपी ने रामगढ़ सीट से सुखवंत सिंह और झुंझुनूं सीट से राजेंद्र भांबू को अपना उम्मीदवार बनाया है. बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव में इन दोनों नेताओं ने भाजपा से बगावत की थी.
उपचुनाव को लेकर बीजेपी ने जिन 6 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं, उनमें सबसे ज्यादा बवाल सलूंबर विधानसभा सीट को लेकर देखने को मिल रहा है. यहां पर पार्टी ने दिवंगत विधायक अमृतलाल मीणा की पत्नी शांता देवी को अपना उम्मीदवार बनाया है. इस बीच टिकट के प्रमुख दावेदार रहे नरेंद्र मीणा ने पार्टी से बगावत कर दी है.
टिकट की घोषणा होने के बाद नरेंद्र मीणा ने अपने समर्थकों से बात करते हुए कहा कि उन्होंने 20 साल तक धैर्य रखा, लेकिन पार्टी ने कोई सुनवाई नहीं की. मीणा ने कहा कि अब समर्थक जो कहेंगे वहीं फैसला लूंगा. इस दौरान रविवार को नरेंद्र मीणा अपने समर्थकों के बीच पहुंचें. यहां उन्होंने फूट-फूटकर रोना शुरू कर दिया. उन्होंने कहा कि पार्टी आलाकमान ने उनके साथ अच्छा नहीं किया है. अगर टिकट वितरण पर पुनर्विचार नहीं किया गया तो पार्टी को इसका नुकसान होगा.
बीजेपी ने उपचुनावों के लिए भी सूची जारी की, शिवराज चौहान के बेटे को टिकट नहीं
UPI ने इस साल जनवरी से नवंबर तक 223 लाख करोड़ रुपये के 15,547 करोड़…
भारती एयरटेल ने अपने यूजर्स के अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए Zee5 के…
अभिषेक शर्मा को IPL 2025 से पहले पंजाब की कप्तानी सौंप दी गई है। वे…
विजय सेतुपति की फिल्म 'महाराजा' जब से चीन में रिलीज हुई है। यह फिल्म सिनेमाघरों…
यह गिरोह एक फर्जी पासपोर्ट बनवाने के लिए बांग्लादेशियों से 2-5 लाख रुपये तक लेता…
बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार को लेकर भारत में लोग भड़के…