(Election Commission-Mallikarjun Kharge)
नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को चुनाव आयोग ने कड़ी फटकार लगाई है. ईसी ने खड़गे को सोच-समझकर बयान देने के लिए कहा है. बता दें कि 30 अप्रैल को चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव के पहले दो चरण की वोटिंग के फाइनल आंकड़ों को जारी किया था. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इन आंकड़ों पर सवाल खड़े किए थे.
चुनाव आयोग ने शुक्रवार को इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. इस पोस्ट में निर्वाचन आयोग ने लिखा कि वोटिंग आंकड़ा जारी करने में कोई देरी नहीं हुई है. फाइनल वोटिंग डेटा हमेशा से वोटिंग वाले दिन से ज्यादा ही होता है. हम 2019 के चुनाव के बाद से इसे मैट्रिक्स पर अपडेट कर रहे हैं. हमारे डेटा कलेक्ट करने के तरीके में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी नहीं है.
EC ने सोशल मीडिया पोस्ट में आगे कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे ऐसे आरोपों को लगातार चुनाव की प्रक्रिया पर सवाल खड़े कर रहे हैं. इन आरोपों से लोगों के बीच में भ्रम की स्थिति पैदा होती है और उससे निष्पक्ष चुनावी प्रक्रिया में दिक्कतें होती हैं. नेताओं का ऐसा रवैया मतदाताओं की चुनावी भागीदारी पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है. इससे बड़ी संख्या में चुनाव के लिए काम कर रही टीम के उत्साह में कमी हो सकती है.
बता दें कि इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने 7 मई को I.N.D.I.A गठबंधन में शामिल दलों के नेताओं को पत्र लिखा था. इस पत्र में खड़गे ने कहा था कि पहले चुनाव आयोग 24 घंटे के अंदर ही वोटिंग डेटा बता देता था, लेकिन इस बार काफी देर से आंकड़े जारी किए गए. इसकी क्या वजह हो सकती है, इसे लेकर अभी तक चुनाव आयोग के द्वारा कोई सफाई भी नहीं दी गई है. देरी के बाद भी जो चुनाव आयोग ने जो डेटा रिलीज किया है उसमें कई महत्वपूर्ण जानकारियां नहीं हैं.
‘खड़गे की जुबान फिसलने से खुल गया मोदी-शाह का प्लान…’ अनुच्छेद 371 पर कांग्रेस का बड़ा दावा
जातीय जनगणना के खिलाफ कांग्रेस के इस दिग्गज नेता ने खड़गे को लिखा पत्र, इंदिरा-राजीव का किया जिक्र
तेजसिंह जैतावत ने अपनी बेटी के विवाह में दहेज और टीका की प्रथा को खत्म…
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी पोको ने अपने दो नए बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन Poco M7 Pro 5G…
सर्दियों में ठंड से बचने और सेहतमंद रहने के लिए आहार में कुछ विशेष अनाज…
वजन कम करना एक चुनौतीपूर्ण कार्य हो सकता है, लेकिन कुछ सरल नियमों का पालन…
अमित शाह ने संसद में कहा, 'ये लोग कहते हैं कि मुस्लिम पर्सनल लॉ का…
BPSC 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द करने की मांग जोर पकड़ने लगी है। सैकड़ों की…