अयोध्या/लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उप-चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां बढ़ गई हैं. लोकसभा चुनाव में अच्छे प्रदर्शन से उत्साहित समाजवादी पार्टी ने उपचुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस बीच अयोध्या (फैजाबाद) सीट से सांसद और वरिष्ठ सपा नेता अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद बुरे फंस गए हैं. […]
अयोध्या/लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उप-चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां बढ़ गई हैं. लोकसभा चुनाव में अच्छे प्रदर्शन से उत्साहित समाजवादी पार्टी ने उपचुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस बीच अयोध्या (फैजाबाद) सीट से सांसद और वरिष्ठ सपा नेता अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद बुरे फंस गए हैं.
अजीत पर किसान से मारपीट करने का आरोप लगा है. युवा किसान रवि तिवारी ने अजीत पर कई गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि अजीत प्रसाद ने उन्हें जबरदस्ती अपनी गाड़ी में बिठाया, इसके बाद मारपीट की. फिर उन्हें एक लाख रुपये का चेक दे दिया.
आइए जानते हैं कि अवधेश प्रसाद ने बेटे पर लगे आरोपों पर क्या जवाब दिया है…