नई दिल्ली: शराब घोटाला मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को गुरुवार रात प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार कर लिया. इस बीच केजरीवाल की गिरफ्तारी पर उनके गुरु रहे सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे की प्रतिक्रिया सामने आई है. महाराष्ट्र के रालेगण सिद्धि गांव में मीडिया से बात करते हुए अन्ना हजारे ने कहा कि दिल्ली […]
नई दिल्ली: शराब घोटाला मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को गुरुवार रात प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार कर लिया. इस बीच केजरीवाल की गिरफ्तारी पर उनके गुरु रहे सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे की प्रतिक्रिया सामने आई है. महाराष्ट्र के रालेगण सिद्धि गांव में मीडिया से बात करते हुए अन्ना हजारे ने कहा कि दिल्ली के सीएम को उनकी करतूतों की वजह से ईडी ने गिरफ्तार किया है. अन्ना ने दावा किया कि उन्होंने नई शराब नीति को लागू नहीं करने के लिए दो बार अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी लिखी थी. अन्ना ने कहा कि उन्होंने केजरीवाल को इससे बचने के लिए कहा था, लेकिन दुख की बात है कि वे नहीं माने और गिरफ्तार हो गए.
अन्ना हजारे ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल ने सोचा था कि वह ज्यादा पैसा कमाएंगे, इसलिए उन्होंने शराब नीति बनाई. मुझे उनके इस फैसले से दुख हुआ था और मैंने उन्हें दो बार पत्र लिखा. मुझे दुख था कि केजरीवाल जैसा इंसान शराब के लिए नीति बना रहा है. जिस इंसान ने एक वक्त में मेरे साथ काम किया था और शराब के खिलाफ आवाज उठाई थी. अन्ना ने कहा कि अगर केजरीवाल ने कुछ नहीं किया तो फिर उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जाता. अब इस मामले में कानून अपना काम करेगा और जांच एजेंसियां जरूरी कार्रवाई करेंगी.
सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने आगे कहा कि जब आंदोलन के वक्त अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया हमारे पास आए थे, उस दौरान हमने उनसे कहा था कि आपको देश की भलाई के लिए काम करना है. लेकिन दोनों ने मेरी बातों को नहीं सुना. ऐसे में अब मैं उन्हें कोई सलाह नहीं दूंगा. इसके साथ ही मुझे अरविंद केजरीवाल के हालात पर कोई भी दुख नहीं है. हालांकि अन्ना ने कहा कि केजरीवाल ने कभी भी उनकी बात नहीं सुनी, इस बात का उन्हें दुख है.
Delhi Liquor Scam: जानें क्या है दिल्ली शराब घोटाला, जिसमें गिरफ्तार हुए हैं केजरीवाल