• होम
  • देश-प्रदेश
  • अखिलेश ने ऐसा क्या कहा कि शाह ने दे दिया 25 साल वाला आशीर्वाद, बदले में उन्होंने कस दिया 75 साल के एक्सटेंशन का तंज!

अखिलेश ने ऐसा क्या कहा कि शाह ने दे दिया 25 साल वाला आशीर्वाद, बदले में उन्होंने कस दिया 75 साल के एक्सटेंशन का तंज!

Waqf Bill: वक्फ पर मचे घमासान के बीच समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने लोकसभा में कुछ ऐसा कह दिया कि सब ठहाके लगाने को मजबूर हो गए। गृह मंत्री अमित शाह ने उन्हें 25 साल अध्यक्ष बने रहने का आशीर्वाद दिया. जानिए क्या है पूरा मामला-

akhilesh-shah
inkhbar News
  • April 2, 2025 3:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 days ago

Waqf Bill: वक्फ पर मचे घमासान के बीच समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने लोकसभा में कुछ ऐसा कह दिया कि सब ठहाके लगाने को मजबूर हो गए। उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष के चुनाव में हो रही देरी पर तंज कसा। इसपर गृह मंत्री शाह भी चुप नहीं बैठे और हँसते-हँसते उन्हें 25 साल अध्यक्ष रहने का आशीर्वाद दे दिया। आइये जानते हैं पूरा माजरा क्या है?

समय तो लगेगा ही

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा में होड़ चल रही है कि कौन बड़ा है। जो पार्टी खुद को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बताती है, वह तय नहीं कर पा रही है कि पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन होगा। इस पर गृह मंत्री अमित शाह अपनी सीट से उठे और हंसते हुए बोले- सामने जितनी भी पार्टियां हैं, उनका राष्ट्रीय अध्यक्ष सिर्फ 5 लोगों को, परिवार को चुनना है। हमारे पास करोड़ों लोग हैं। इसमें समय लगेगा।

आप 25 साल तक रहोगे अध्यक्ष

अमित शाह ने आगे जोड़ा अखिलेश जी ने हंसते हुए ये कहा, इसीलिए मैं भी हंसते हुए ये कह रहा हूं। आपको बिल्कुल भी समय नहीं लगेगा। मैं कहता हूं आप अगले 25 साल तक अध्यक्ष रहेंगे। इसके बाद अखिलेश फिर हंसते हुए बोले कि अभी जो नागपुर की यात्रा हुई है और जो सोशल मीडिया पर चुपके से चल रही है वो 75 साल की विस्तार की यात्रा तो नहीं है। बता दें कि पीएम मोदी 30 मार्च को RSS के कार्यक्रम में शामिल होने नागपुर गए थे। भाजपा में अघोषित नियम है कि जो राजनेता 75 साल का हो जाता है वह सक्रिय राजनीति से विदा हो जाता है. हालांकि पार्टी ने कभी इस पर खुलकर कुछ नहीं कहा. अखिलेश यादव पीएम मोदी की संघ मुख्यालय जाने को इसी से जोड़ रहे थे. आपको बता दें कि पीएम मोदी जल्दी ही 75 साल के होने वाले हैं.

 

14 दिन बाद मिले साहिल-मुस्कान, देखते ही दहाड़ मारकर रोने लगी सौरभ की कातिल, नजारा देखकर सब दंग