Advertisement

अजित पवार ने शाह से ऐसा क्या मांग लिया… दौड़े-दौड़े दिल्ली पहुंचे फडणवीस

नई दिल्ली/मुंबई: लोकसभा चुनाव की समाप्ति के बाद महाराष्ट्र में अब विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट तेज है. इस दौरान राज्य के दोनों प्रमुख गठबंधनों- सत्ताधारी महायुति और विपक्षी महाविकास अघाड़ी के बीच सीट बंटवारे को लेकर चर्चा तेज हो गई है. इस बीच एनडीए यानी राज्य के महायुति गठबंधन में शामिल अजित पवार ने दिल्ली […]

Advertisement
अजित पवार ने शाह से ऐसा क्या मांग लिया… दौड़े-दौड़े दिल्ली पहुंचे फडणवीस
  • July 24, 2024 10:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली/मुंबई: लोकसभा चुनाव की समाप्ति के बाद महाराष्ट्र में अब विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट तेज है. इस दौरान राज्य के दोनों प्रमुख गठबंधनों- सत्ताधारी महायुति और विपक्षी महाविकास अघाड़ी के बीच सीट बंटवारे को लेकर चर्चा तेज हो गई है. इस बीच एनडीए यानी राज्य के महायुति गठबंधन में शामिल अजित पवार ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है. बताया जा रहा है कि इस मुलाकात के दौरान इतनी ज्यादा सीटें मांग लीं कि बीजेपी आलाकमान को इस मुद्दे पर बात करने के लिए तुरंत फडणवीस को दिल्ली बुलाना पड़ा.

अजित पवार ने मांगी इतनी सीटें

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अजित पवार ने अमित शाह के सामने करीब 80 से 90 विधानसभा सीटों की मांग की है. उन्होंने कहा कि गठबंधन में शामिल होने से पहले उनसे इतनी ही सीटों का दावा किया गया था. बताया जा रहा है कि अजित पवार चाहते हैं कि पश्चिमी महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और उत्तरी महाराष्ट्र (खानदेश) क्षेत्र में वे कांग्रेस के खिलाफ करीब 20 सीटों पर लड़ें. मालूम हो कि इन सीटों पर अच्छी तादाद में अल्पसंख्यक वोट हैं.

फडणवीस को दिल्ली बुलाया गया

अजित पवार से मीटिंग के बाद बीजेपी आलाकमान ने तुरंत महाराष्ट्र के वरिष्ठ नेता और राज्य के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस को दिल्ली बुलाया. बताया जा रहा है कि पार्टी शीर्ष नेतृत्व अजित से हुई बातचीत के बारे में फडणवीस को जानकारी देगा. इसके साथ ही विधानसभा चुनाव में कुल 288 सीटों में से किस पार्टी को कितनी सीटें दी जा सकती हैं इस पर चर्चा करेगा. गौरतलब है कि महाराष्ट्र में तीन दल एनडीए यानी महायुति का हिस्सा हैं. इनमें बीजेपी, शिवसेना (शिंदे गुट) और एनसीपी (अजित गुट) शामिल हैं.

यह भी पढ़ें-

Maharashtra: नागपुर बारूद फैक्ट्री ब्लास्ट पर डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस ने जताया दुख

Advertisement