नई दिल्ली: दिल्ली सिविक सेंटर में एक बार फिर हंगामा शुरू हो गया है. जहां सदन की कार्यवाही के तीसरे दिन स्टेंडिंग कमेटी के चुनाव को लेकर वोटिंग हुई थी लेकिन इस बीच बवाल खड़ा हो गया. बवाल में कई पार्षदों के बीच गंभीर आक्रामक व्यवहार देखा गया जहां पार्षदों ने एक-दूसरे के ऊपर शारीरिक […]
नई दिल्ली: दिल्ली सिविक सेंटर में एक बार फिर हंगामा शुरू हो गया है. जहां सदन की कार्यवाही के तीसरे दिन स्टेंडिंग कमेटी के चुनाव को लेकर वोटिंग हुई थी लेकिन इस बीच बवाल खड़ा हो गया. बवाल में कई पार्षदों के बीच गंभीर आक्रामक व्यवहार देखा गया जहां पार्षदों ने एक-दूसरे के ऊपर शारीरिक रूप से हमला किया. इस दौरान आरोप है कि मेयर शैली ओबेरॉय पर भी हमला किया गया है. अब इस पूरे बवाल के बाद आम आदमी पार्टी के पार्षद अशोक कुमार मानू का भी बयान सामने आ गया है. बता दें, झड़प के बीच अशोक कुमार मानू सदन में फ्लोर पर गिर गए थे. इस दौरान उनके कपड़े तक फाड़ दिए गए.
#WATCH | Delhi: AAP Councillor, Ashok Kumar Maanu who collapsed at Delhi Civic Centre minutes back, appears before media with other Councillors of his party.
They say, "They are so shameless that they attacked even women and the Mayor. BJP goons did this." pic.twitter.com/dbz4xE8FW9
— ANI (@ANI) February 24, 2023
जब आप पार्षद, अशोक कुमार मानू, दिल्ली सिविक सेंटर में गिर गए थे तब भी हंगामा जारी रहा. इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें वह फ्लोर पर लेटे हुए दिखाई दे रहे हैं. हंगामा ख़त्म होने के बाद वह दूसरे पार्षदों के साथ मीडिया के सामने आए और उन्होंने कहा कि “ये(BJP पार्षद) इतने बेशर्म हैं कि महिलाओं और मेयर तक पर हमला कर दिया. ये बीजेपी के गुंडों ने किया.”
Delhi | A Councillor collapses at Delhi Civic Centre as clashes break out here between AAP and BJP Councillors. pic.twitter.com/oGWuAic7h5
— ANI (@ANI) February 24, 2023
आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने सदन में हुए हंगामे के बाद अपना बयान दिया है. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि ‘यह कैसा व्यवहार है? यह शर्मनाक और निंदनीय है। देश यह देख रहा है। भाजपा को अपनी हार स्वीकार कर लेनी चाहिए। मैं बीजेपी से अनुरोध करता हूं कि वह अपनी गुंडागर्दी बंद करे.’ आगे उन्होंने महिला मेयर शैली ओबेरॉय पर हमला करने वाले पार्षदों पर कार्रवाई की मांग करते हुए कहा ‘मेयर पर हमला करने वालों को भेजा जाएगा सलाखों के पीछे’ आतिशी आगे कहती हैं, ‘आज सिविक सेंटर में भाजपा ने गुंडागर्दी दिखाई। स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव चल रहा था। जब मतगणना शुरू हुई तो भाजपा को एहसास हुआ कि वे हार रहे हैं और उन्होंने हंगामा किया। भाजपा के पुरुष सदस्य द्वारा महापौर पर हमला किया गया और शारीरिक रूप से हमला किया गया है.’
बता दें, आज (24 फरवरी) को MCD में स्टेंडिंग कमेटी के चुनाव को लेकर वोटिंग करवाई गई थी. इस दौरान जमकर बवाल देखने को मिल रहा है. जहां सदन में दोबारा काउंटिंग तक की मांग की गई. इस मांग को लेकर एक बार फिर बीजेपी और आप के पार्षद आमने सामने आ गए और मारपीट का दौर शुरू हो गया. इस पूरे बवाल का एक वीडियो भी सामने आ गया है जिसमें पार्षद सदन में एक-दूसरे को मारते दिखाई दे रहे हैं. महिला पार्षद भी इस वीडियो में काफी आक्रामक दिखाई दे रही हैं. गौरतलब है कि ये पहली बार नहीं है जब एमसीडी में इस तरह की हाथापाई हुई हो.
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद