Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • देश में 1 जून से लागू हो रहे यातायात के नए नियम क्या हैं, जानें उल्लंघन करने पर कितना होगा जुर्माना?

देश में 1 जून से लागू हो रहे यातायात के नए नियम क्या हैं, जानें उल्लंघन करने पर कितना होगा जुर्माना?

नई दिल्ली: देश में 1 जून से यातायात के नियमों में कई तरह के बदलाव किए जा रहे हैं. नए नियमों के अनुसार, यदि कोई नाबालिग वाहन को चलाते हुए पकड़ा जाएगा तो उसे लगभग 25 हजार जुर्माना राशि भरनी होगी. इसके अलावा यातायात के कई नियम और भी हैं, जिन्हें आम जनता को जानना […]

Advertisement
देश में 1 जून से लागू हो रहे यातायात के नए नियम क्या हैं, जानें उल्लंघन करने पर कितना होगा जुर्माना?
  • May 30, 2024 5:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

नई दिल्ली: देश में 1 जून से यातायात के नियमों में कई तरह के बदलाव किए जा रहे हैं. नए नियमों के अनुसार, यदि कोई नाबालिग वाहन को चलाते हुए पकड़ा जाएगा तो उसे लगभग 25 हजार जुर्माना राशि भरनी होगी. इसके अलावा यातायात के कई नियम और भी हैं, जिन्हें आम जनता को जानना जरूरी है. तो आइए जानते है यातायात के नए नियम जिन्हें जानना बेहद जरूरी है….

1 जून से लागू हो रहे नए नियमों में सीटबेल्ट, ओवरलोडिंग और तेज रफ्तार में गाड़ी चलाने को लेकर नियम बनाए गए हैं. गाड़ी चलाने वाले नाबालिगों पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने सख्त नियम बनाए हैं. यदि कोई नाबालिग गाड़ी चलाता पकड़ा जाता है तो वाहन मालिक को जुर्माना भरना होगा. इसके अलावा वाहन मालिक का ड्राइविंग लाइसेंस भी रद्द किया जाएगा.

पकड़े जाने पर 25 साल तक नहीं मिलेगा लाइसेंस

जिस नाबालिग वाहन चालक पर जुर्माना लगेगा, उसका रिकॉर्ड आरटीओ के पास सेव हो जाएगा. जिससे कि पकड़े जाने वाले नाबालिग ड्राइवर को लाइसेंस के लिए लंबे समय के लिए इंतजार करना पड़ेगा. इस नियम को लागू करने का मुख्य कारण, सड़कों पर नाबालिग चालकों की बढ़ती तादाद को रोकना है. अभी देश में 16 साल के नाबालिग को 50 सीसी का वाहन चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस दिया जाता है. बाद में बालिग हो जाने पर लाइसेंस को अपडेट कर दिया जाता है. लेकिन नाबालिग बालिग होने की उम्र से पहले ही सड़क पर वाहन चलाते पकड़ा जाएगा तो उसे 25 साल की उम्र तक ड्राइविंग लाइसेंस का इंतजार करना पड़ सकता है.

बिना लाइसेंस के पकड़े जाने पर 500 का जुर्माना

सरकार द्वारा 1 जून से लागू हो रहे नए नियमों में ओवर स्पीड भी शामिल हैं. ओवर स्पीडिंग करने पर नए नियमों के तहत 1 हजार से 2 हजार तक जुर्माना लगाया जा सकता है. ये जुर्माने की राशि इस बात पर निर्भर करेगी कि आप किस रोड पर वाहन चला रहे हैं, क्योंकि सभी सड़कों की एक स्पीड लिमिट पहले से तय होती है. मोटर साइकिल चलाते समय हेलमेट न लगाने पर या कार में सीटबेल्ट नहीं लगाने पर 100 रुपए के जुर्माने का प्रावधान है. बिना ड्राइविंग लाइसेंस के पकड़े जाने पर 500 रुपए तक की जुर्माना राशि हो सकती है.

Advertisement