हाथरस/लखनऊ: यूपी के हाथरस के फुलरई गांव में मंगलवार को भोले बाबा के सत्संग के बाद भगदड़ मच गई, जिसमें अभी तक 122 लोगों की मौत हुई है. हालांकि प्रशासन ने अब तक 121 मौत की पुष्टि की है. हादसे के बाद बुधवार को हाथरस पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इसके पीछे किसी साजिश […]
हाथरस/लखनऊ: यूपी के हाथरस के फुलरई गांव में मंगलवार को भोले बाबा के सत्संग के बाद भगदड़ मच गई, जिसमें अभी तक 122 लोगों की मौत हुई है. हालांकि प्रशासन ने अब तक 121 मौत की पुष्टि की है. हादसे के बाद बुधवार को हाथरस पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इसके पीछे किसी साजिश का शक जताया है. बता दें कि इस हादसे को लेकर पूरा देश में गुस्सा है. इस बीच iTV नेटवर्क ने इस हादसे को लेकर एक सर्वे किया है. आइए जानते हैं सर्वे के नतीजे…
भोले बाबा उर्फ हरि नारायण साकार- 40%
सत्संग के आयोजक- 25%
स्थानीय प्रशासन- 20%
यूपी सरकार- 9%
कह नहीं सकते- 6%
भोले बाबा का आश्रम बंद हो- 32%
सभी आरोपियों की गिरफ्तारी- 31%
हत्या का मुकदमा चले- 26%
कह नहीं सकते- 11%
हाँ- 79%
नहीं- 18%
कह नहीं सकते- 3%
हाँ- 83%
नहीं- 14%
कह नहीं सकते- 3%
हाँ- 86%
नहीं- 11%
कह नहीं सकते- 3%
आध्यात्मिक आस्था- 10%
चमत्कार का प्रोपेगेंडा- 8%
अंधविश्वास- 65%
ग़रीबी और अशिक्षा- 16%
कह नहीं सकते- 1%
अंध-समर्थक बने ढाल- 22%
प्रशासन से साँठगाँठ- 13%
राजनीतिक कनेक्शन- 28%
आर्थिक भ्रष्टाचार- 19%
कह नहीं सकते- 18%
हाथरस भगदड़ हादसे पर रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने जताया दुख, PM मोदी को भेजा शोक संदेश