नई दिल्ली: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आठ घंटे की पूछताछ के बाद CBI ने गिरफ्तार कर लिया है. ये गिरफ्तारी कथित शराब घोटाला मामले में की गई है. गौरतलब है कि रविवार(26 फरवरी) को इस मामले में CBI ने सिसोदिया से पूछताछ की. साथ ही इस मामले में एक ब्यूरोक्रैट के बयान भी दर्ज़ किए गए. इसके अलावा एजेंसी ने दावा किया है कि इस मामले में मनीष सिसोदिया ने आबकारी नीति का मसौदा तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. साथ ही उन्होंने कुछ निर्देश दिए थे. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर की गई इस कार्रवाई के बाद आम आदमी पार्टी और सीएम केजरीवाल ने ट्वीट किया है.
लोकतंत्र के लिए काला दिन!
BJP की CBI ने लाखों बच्चों का भविष्य संवारने वाले दुनिया के सर्वश्रेष्ठ शिक्षा मंत्री @msisodia को फ़र्ज़ी Case में Arrest किया।
BJP ने ये गिरफ़्तारी राजनीतिक द्वैष के चलते की है।
— Aam Aadmi Party Delhi (@AAPDelhi) February 26, 2023
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने इस गिरफ्तारी के बाद ट्वीट कर कहा, ‘भगवान और लाखों बच्चों , उनके पेरेंट्स की दुआएं आपके साथ हैं. देश और समाज के लिए जब आप जेल जाते हैं तो जेल जाना दूषण नहीं, भूषण होता है. प्रभू से कामना करता हूं कि आप जल्द जेल से लौटें. दिल्ली के बच्चे, पैरेंट्स और हम सब आपका इंतज़ार करेंगे.’ एक और ट्वीट में सीएम केजरीवाल ने लिखा, “जिस देश में गरीब बच्चों को अच्छी शिक्षा देने वाले और उन बच्चों का भविष्य बनाने वाले जेल में हों और अरबों का घोटाला करने वाले प्रधानमंत्री के जिगरी दोस्त हों, वो देश कैसे तरक्की कर सकता है?”
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 26, 2023
आम आदमी पार्टी ने भी सिसोदिया की गिरफ्तारी के तुरंत बाद अपनी प्रतिक्रिया दी है. पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में आम आदमी पार्टी ने आज के दिन को लोकतंत्र के लिए काला दिन बताया है. इस ट्वीट में लिखा है, ‘लोकतंत्र के लिए काला दिन! BJP की CBI ने लाखों बच्चों का भविष्य संवारने वाले दुनिया के सर्वश्रेष्ठ शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को फ़र्ज़ी Case में Arrest किया। BJP ने ये गिरफ़्तारी राजनीतिक द्वैष के चलते की है।’
मुझे Schools में पढ़ने वाले बच्चों से बहुत प्यार है।
मैं उनसे कहना चाहता हूँ कि आप दिल लगाकर पढ़ना, देश का भविष्य आप पर निर्भर है।
मैं Jail से सब ख़बर लेता रहूंगा, अगर मुझे पता चला कि आपने पढ़ाई में लापरवाही की है
आपके मनीष चाचा खाना नहीं खाएंगे
– @msisodia #ModiFearsKejriwal pic.twitter.com/HqdpOX71Ul
— AAP (@AamAadmiParty) February 26, 2023
बता दें, केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने शराब घोटाले मामले को लेकर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से पूछताछ कर रही है। इससे पहले उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा था कि, आज फिर CBI जा रहा हूँ, सारी जाँच में पूरा सहयोग करूँगा। लाखों बच्चों का प्यार और करोड़ो देशवासियों का आशीर्वाद साथ है कुछ महीने जेल में भी रहना पड़े तो परवाह नहीं। भगत सिंह के अनुयायी हैं, देश के लिए भगत सिंह फाँसी पर चढ़ गए थे। ऐसे झूठे आरोपों की वजह से जेल जाना तो छोटी सी चीज है।
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद