नई दिल्ली: भारतीय कुश्ती महासंघ को आज नया अध्यक्ष मिल गया. संजय सिंह बीते 11 महीनों से विवादित रहे WFI के नए अध्यक्ष बने हैं. बता दें कि इससे पहले संजय सिंह रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के जॉइंट सेक्रेटरी रह चुके हैं. उन्होंने कुश्ती संघ अध्यक्ष के चुनाव में कॉमनवेल्थ चैंपियन अनीता सिंह श्योराण को […]
नई दिल्ली: भारतीय कुश्ती महासंघ को आज नया अध्यक्ष मिल गया. संजय सिंह बीते 11 महीनों से विवादित रहे WFI के नए अध्यक्ष बने हैं. बता दें कि इससे पहले संजय सिंह रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के जॉइंट सेक्रेटरी रह चुके हैं. उन्होंने कुश्ती संघ अध्यक्ष के चुनाव में कॉमनवेल्थ चैंपियन अनीता सिंह श्योराण को मात दी है.
बता दें कि भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष पद की दूसरी उम्मीदवार अनीता सिंह को खेल मंत्रालय और पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण के खिलाफ धरना देने वाले पहलवानों का समर्थन प्राप्त था. अनीत महिला पहलवानों के यौन शोषण मामले में बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ गवाह भी हैं. मालूम हो कि बृजभूषण ने इस बार चुनाव नहीं लड़ा था. वे लगातार 12 साल तक इस पद पर रहे हैं.
रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के जनरल सेक्रेटरी पद पर प्रेम लोछब ने जीत दर्ज की है. लोछब ने पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के समर्थक माने जाने वाले दर्शन लाल को हराया है. जानकारी के मुताबिक चुनाव में प्रेम लोचाब को 27 और दर्शन को 19 वोट मिले हैं.
गौरतलब है कि इससे पहले 12 अगस्त को रेसलिंग फेडरेशन के चुनाव होने थे, लेकिन इलेक्शन से ठीक पहले पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने हरियाणा कुश्ती संघ की याचिका पर चुनावी प्रक्रिया पर रोक लगा दी थी. इसके बाद 22 दिन पहले सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट का फैसला पलटते हुए भारतीय कुश्ती संघ के चुनाव पर लगी रोक हटा दी. इसके बाद आज सुबह 11 बजे कुश्ती संघ के पदाधिकारियों के लिए मतदान हुआ.