WFI Controversy : सरकार की बनाई समिति से नाराज़ पहलवान, नई समिति बनाने की मांग

नई दिल्ली: भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह और पहलवानों के बीच शुरू हुआ विवाद अभी भी जारी है. मामले को बढ़ता देख खेल मंत्रालय ने बीते दिनों जांच के लिए एक निगरानी समिति का गठन किया था. अब विरोध पर अड़े पहलवानों ने इस समिति को लेकर भी विरोध जताया है.

ट्वीट कर जताई नाराज़गी

दरअसल खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया है कि ये समिति आरोपों की जांच कर एक महीने के अंदर अपनी रिपोर्ट पेश करेगी. लेकिन खिलाड़ियों का कहना है कि कमेटी के गठन से पहले उनकी कोई राय नहीं ली गई है. उन्होंने आपत्ति जताते हुए कमेटी को भंग करने की मांग की है. पहलवान बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट ने इस संबंध में ट्वीट कर लिखा- ‘हमें आश्वासन दिया गया था कि निगरानी समिति के गठन से पहले हमसे भी परामर्श किया जाएगा. लेकिन बड़े दुख की बात है कि गठन से पहले हमसे राय तक नहीं ली गई.’ साथ ही साथ इस ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर को भी टैग किया गया है.

भंग करने की मांग

विनेश फोगाट ने बताया कि ‘हम चाहते हैं कि इस निगरानी समिति को भंग किया जाए और सरकार एक नई समिति का गठन करे. साथ ही नई समिति में हमारी पसंद के मेंबर्स को शामिल किया जाए.विनेश ने आगे कहा कि यह महिलाओं का मामला है और बहुत गंभीर है. उम्मीद है कि मंत्रालय हमारी बात सुनेगा.

मेरी कॉम बनाई गई अध्यक्ष

इससे पहले पहलवानों के कड़े विरोध के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बृजभूषण शरण सिंह को अध्यक्ष पद से हटा दिया था। अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक सहित अन्य पहलवानों द्वारा बृजभूषण शरण और उनकी संस्था के खिलाफ लगाए गए आरोपों की जांच के लिए एक निगरानी समिती के गठन की भी घोषणा की थी। अब इस समिति में मेरी कॉम को भी शामिल कर लिया गया है। अनुराग ठाकुर का कहना था कि, पहलवानों द्वारा लगाए गए गंभीर आरोप को लेकर जांच कमेटी की अध्यक्ष मेरी कॉम होगी। इसके अलावा कुश्ती संघ का कामकाज अब से ये निगरानी समिती ही देखेगी।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Tags

Anurag Thakurbajrang puniaBrij Bhushan Sharan SinghMary Komprobe committeeprotestssakshi maliksports ministrystatementsvinesh phogatWFI Controversy : सरकार की बनाई समिति से नाराज़ पहलवानwrestlers"नई समिति बनाने की मांगसरकार की बनाई समिति से नाराज़ पहलवान
विज्ञापन