पश्चिम बंगाल, WBBSE Exam 2022 पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा आज यानि 7 मार्च से शुरू हो गई है. बोर्ड की इस परीक्षा में करीब 11 लाख से ज़्यादा छात्र शामिल होंगे। परीक्षा के लिए कड़ी सख्ती के निर्देश राज्य सरकार द्वारा दिए गए है. बोर्ड की परीक्षा आज सोमवार सुबह 11: 45 से शुरू होगी। इस बीच परीक्षा में नकल को रोकने के लिए राज्य शिक्षा विभाग ने सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किये हैं. विभाग ने नकल रोकने के लिए कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, मालदा, मुर्शिदाबाद, उत्तर दिनाजपुर, बीरभूम और दार्जिलिंग जिलों के कुछ ब्लॉकों में 7-9 मार्च, 11 और 12 मार्च और 14-16 मार्च को 11 बजे से 3:15 तक मोबाइल इंटरनेट (Mobile Internet) और ब्रॉडबैंड सेवाओं (Broadband Services) को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया जाएगा।
10वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए सीएम ममता बनर्जी और राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने ट्वीट कर सभी छात्रों को परीक्षा के लिए शुभकामनाएं दी है. सीएम ममता बनर्जी ने लिखा- 2022 के माध्यमिक परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं. यह आपके जीवन की पहली बड़ी परीक्षा है. आत्मविश्वास बनाए रखें, सफलता निश्चित है. सभी से बड़े अभ्यास के सुचारू संचालन में सहयोग करने की अपील है. ऑल द बेस्ट, मेरे प्यारे छात्रों.”
Source- ट्विटर
राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने ट्वीय कर लिखा-
“मेरे युवा दोस्तों, लड़कों और लड़कियों को शुभकामनाएं, जो अब कक्षा 10 के लिए पश्चिम बंगाल बोर्ड माध्यमिक 2022 ऑफ़लाइन परीक्षा दे रहे हैं. अपना सर्वश्रेष्ठ दें- बिना किसी तनाव या तनाव के, जीवन में हमेशा उन लोगों के लिए अपार अवसर होते हैं जो ईमानदारी से अपनी खोज में लगे रहते हैं.”
बता दें परीक्षा सेंटर में किसी भी छात्र को बिना एडमिट कार्ड के एंट्री नहीं दी जाएगी और परीक्षा कक्ष में मोबाइल, स्मार्ट वॉच और किसी भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट की पूर्ण रूप से मनाही है. बोर्ड की ये परीक्षाएं 7 मार्च से 16 मार्च तक आयोजित होनी हैं.
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…