WBBSE Exam 2022 पश्चिम बंगाल, WBBSE Exam 2022 पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा आज यानि 7 मार्च से शुरू हो गई है. बोर्ड की इस परीक्षा में करीब 11 लाख से ज़्यादा छात्र शामिल होंगे। परीक्षा के लिए कड़ी सख्ती के निर्देश राज्य सरकार द्वारा दिए गए है. बोर्ड की परीक्षा आज सोमवार सुबह […]
पश्चिम बंगाल, WBBSE Exam 2022 पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा आज यानि 7 मार्च से शुरू हो गई है. बोर्ड की इस परीक्षा में करीब 11 लाख से ज़्यादा छात्र शामिल होंगे। परीक्षा के लिए कड़ी सख्ती के निर्देश राज्य सरकार द्वारा दिए गए है. बोर्ड की परीक्षा आज सोमवार सुबह 11: 45 से शुरू होगी। इस बीच परीक्षा में नकल को रोकने के लिए राज्य शिक्षा विभाग ने सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किये हैं. विभाग ने नकल रोकने के लिए कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, मालदा, मुर्शिदाबाद, उत्तर दिनाजपुर, बीरभूम और दार्जिलिंग जिलों के कुछ ब्लॉकों में 7-9 मार्च, 11 और 12 मार्च और 14-16 मार्च को 11 बजे से 3:15 तक मोबाइल इंटरनेट (Mobile Internet) और ब्रॉडबैंड सेवाओं (Broadband Services) को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया जाएगा।
10वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए सीएम ममता बनर्जी और राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने ट्वीट कर सभी छात्रों को परीक्षा के लिए शुभकामनाएं दी है. सीएम ममता बनर्जी ने लिखा- 2022 के माध्यमिक परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं. यह आपके जीवन की पहली बड़ी परीक्षा है. आत्मविश्वास बनाए रखें, सफलता निश्चित है. सभी से बड़े अभ्यास के सुचारू संचालन में सहयोग करने की अपील है. ऑल द बेस्ट, मेरे प्यारे छात्रों.”
Best wishes to the Madhyamik Examinees, 2022. This is your first big exam in life. Remain confident, you are sure to achieve success.
Appeal to all to cooperate in smooth conduct of the gigantic exercise.
All the best, my dear students.— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) March 7, 2022
Source- ट्विटर
https://twitter.com/jdhankhar1/status/1500678961378263042?s=20&t=EPCb3EgBjuWFZxbv8Ft0lw
राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने ट्वीय कर लिखा-
“मेरे युवा दोस्तों, लड़कों और लड़कियों को शुभकामनाएं, जो अब कक्षा 10 के लिए पश्चिम बंगाल बोर्ड माध्यमिक 2022 ऑफ़लाइन परीक्षा दे रहे हैं. अपना सर्वश्रेष्ठ दें- बिना किसी तनाव या तनाव के, जीवन में हमेशा उन लोगों के लिए अपार अवसर होते हैं जो ईमानदारी से अपनी खोज में लगे रहते हैं.”
बता दें परीक्षा सेंटर में किसी भी छात्र को बिना एडमिट कार्ड के एंट्री नहीं दी जाएगी और परीक्षा कक्ष में मोबाइल, स्मार्ट वॉच और किसी भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट की पूर्ण रूप से मनाही है. बोर्ड की ये परीक्षाएं 7 मार्च से 16 मार्च तक आयोजित होनी हैं.