West Bengal Violence: दिग्विजय सिंह बोले- बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान जो हो रहा है, वो डरावना है

भोपाल/कोलकाता। पश्चिम बंगाल में शनिवार को पंचायत चुनाव की वोटिंग के दौरान हुई हिंसा को लेकर ममता बनर्जी सरकार विपक्ष के निशाने पर है. इस बीच मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने इस पर प्रतिक्रिया दी है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि पश्चिम बंगाल में जो हो रहा […]

Advertisement
West Bengal Violence: दिग्विजय सिंह बोले- बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान जो हो रहा है, वो डरावना है

Vaibhav Mishra

  • July 10, 2023 12:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

भोपाल/कोलकाता। पश्चिम बंगाल में शनिवार को पंचायत चुनाव की वोटिंग के दौरान हुई हिंसा को लेकर ममता बनर्जी सरकार विपक्ष के निशाने पर है. इस बीच मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने इस पर प्रतिक्रिया दी है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि पश्चिम बंगाल में जो हो रहा है, वो काफी डरावना है. इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है.

लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं

दिग्विजय सिंह ने कहा कि मैं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का काफी प्रशंसक रहा हूं. लेकिन इस वक्त वहां जैसे मौजूदा हालात हैं, वे हमारे लोकतंत्र के लिए बिल्कुल ठीक अच्छे नहीं हैं. बता दें कि राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह यह बयान ऐसे वक्त में आया है जब आज पश्चिम बंगाल के कई जिलों में दोबारा मतदान हो रहा है.

दिग्विजय सिंह ने किया ट्वीट

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर लिखा, ‘ गाल में पंचायत चुनाव को लेकर जो हो रहा है वो डरावना है, मैं ममता बनर्जी के धैर्य और दृढ़ संकल्प का प्रशंसक रहा हूं लेकिन जो हो रहा है वह बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. हम जानते हैं कि आपने सीपीएम शासन में इसी तरह की स्थिति का बहादुरी से सामना किया था, लेकिन अब जो हो रहा है वह हमारे लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है.’

Advertisement