West Bengal: भाजपा में शामिल हुए तापस रॉय, हाल ही में छोड़ी थी तृणमूल कांग्रेस

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के दिग्गज नेता तापस रॉय ने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर ली है. बता दें कि उन्होंने हाल ही में तृणमूल कांग्रेस से इस्तीफा दिया था. टीएमसी छोड़ते वक्त तापस ने कहा था कि वे पार्टी की कार्यप्रणाली से निराश थे. मालूम हो कि तापस रॉय की गिनती टीएमसी के बड़े नेताओं […]

Advertisement
West Bengal: भाजपा में शामिल हुए तापस रॉय, हाल ही में छोड़ी थी तृणमूल कांग्रेस

Vaibhav Mishra

  • March 6, 2024 5:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के दिग्गज नेता तापस रॉय ने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर ली है. बता दें कि उन्होंने हाल ही में तृणमूल कांग्रेस से इस्तीफा दिया था. टीएमसी छोड़ते वक्त तापस ने कहा था कि वे पार्टी की कार्यप्रणाली से निराश थे. मालूम हो कि तापस रॉय की गिनती टीएमसी के बड़े नेताओं में की जाती थी. उन्हें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का करीबी माना जाता था. ऐसे में आम चुनाव से ठीक पहले उनका पार्टी और भाजपा में शामिल होना टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.

इस्तीफा देते वक्त ये कहा था

टीएमसी से इस्तीफे के बाद तापस रॉय ने एक बयान जारी किया था. जिसमें उन्होंने कहा था कि मैंने विधानसभा अध्यक्ष को विधायक पद से अपना इस्तीफा सौंप दिया है. अब मैं एक स्वतंत्र पंछी हूं. इसके साथ ही मीडिया से बात करते हुए तापस ने टीएमसी नेतृत्व की आलोचना भी की. उन्होंने कहा कि जनवरी में जब उनके आवास पर प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमारी की थी, उस वक्त पार्टी उनके साथ नहीं खड़ी हुई थी.

Advertisement