कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर ईद के मौके पर लोगों को भड़काने का आरोप लगाया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि बीजेपी सबका साथ, सबका विका, सबका विश्वास और सबका प्रयास कहती है, वहीं आप (ममता बनर्जी) सिर्फ सबको भड़काओ, सबको उकसाओ, सबको […]
कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर ईद के मौके पर लोगों को भड़काने का आरोप लगाया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि बीजेपी सबका साथ, सबका विका, सबका विश्वास और सबका प्रयास कहती है, वहीं आप (ममता बनर्जी) सिर्फ सबको भड़काओ, सबको उकसाओ, सबको लड़ाओ और सबको उलझाओ की बात करती हैं।
Shameless Communal CM @MamataOfficial, is this the way to greet the Muslim Community on Eid-ul-Fitr?
Do you have any iota of respect towards them or do you consider them to be only your votebank?
You poisoned their festivities in the morning itself. Sooner or later you will be… pic.twitter.com/EsJYH4jVjd— Suvendu Adhikari (@SuvenduWB) April 22, 2023
बता दें कि इससे पहले आज पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में आज ईद के मौके पर आयोजित के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा को दंगाई पार्टी बताया था। उन्होंने कहा था कि मैं आपसे बस इतना ही कहना चाहती हूं कि शांत रहें और किसी की न सुनें। मुझे एक दंगाई पार्टी से लड़ना है। केंद्रीय एजेंसियों से भी लड़ना है। मैं सिर्फ अपनी हिम्मत के सहारे उन लोगों से लड़ रही हूं। मैं उनके सामने कभी नहीं झुकूंगी।
सीएम ममता ने कहा कि कोई भाजपा से पैसा लेता और कहता है कि हम मुस्लिम वोटों का बंटवारा कर देंगे। मैं उनसे सिर्फ यही कहना चाहती हूं कि उनमें मुस्लिमों के वोटों को बीजेपी के लिए बांटने की हिम्मत नहीं है। चुनाव में अब एक साल बाकी है, देखते हैं कि कौन इस लड़ाई को जीतता है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर लोकतंत्र चला जाएगा तो सब कुछ चला जाएगा। आज वो संविधान को बदलने की कोशश कर रहे हैं। वे इतिहास बदल रहे हैं। वे एनआरसी लेकर आए है, लेकिन मैने उनसे कहा है कि मैं उन्हें ऐसा नहीं करने दूंगी।