Inkhabar logo
Google News
पश्चिम बंगाल: बीरभूम में हुए सड़क हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दुख, मुआवजे का किया ऐलान

पश्चिम बंगाल: बीरभूम में हुए सड़क हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दुख, मुआवजे का किया ऐलान

पश्चिम बंगाल:

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिलें में मंगलवार को हुए भीषण सड़क हादसे पर प्रधानमंत्री मोदी ने दुख जताया है। इसके साथ ही उन्होंने मृतकों को मुआवजे का ऐलान भी किया है। बता दें कि कल राष्ट्रीय राजमार्ग-60 पर ऑटोरिक्शा की राज्य परिवहन निगम की बस से टक्कर हो गई। जिसमें 9 लोगों की दर्दनाक मौत गई।

बीरभूम पुलिस ने बताया है कि ये हादसा रामपुरहाट के पास मल्लारपुर में उस समय हुआ जब ऑटोरिक्शा और बस की आमने-सामने टक्कर हो गई। बताया जा रहा है कि ऑटोरिक्शा में आवश्यकता से अधिक यात्री सवार थे।

पीएम मोदी ने जताया दुख

प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर लिखा कि पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में हुए दर्दनाक हादसे में लोगों की मौत से दुखी हूं. घायलों के साथ प्रार्थना। उन्होंने आगे लिखा कि प्रत्येक मृतक के परिजन को पीएमएनआरएफ की ओर से 2 लाख रुपये दिए जाएंगे और घायलों को 50,000रुपये दिए जाएंगे।

ऑटोरिक्शा में सवार थे सभी मृतक

बीरभूम पुलिस अधीक्षक नागेंद्र नाथ त्रिपाठी ने बताया कि इस दर्दनाक हादसे में जिन लोगों की मौत हुई है। वे सभी ऑटोरिक्शा में सवार थे। हादसे के बाद ऑटो से सभी मृतक लोगों को निकाल लिया गया है। ड्राइवर की हालत गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल वो रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज में भर्ती है।

राष्ट्रीय राजमार्ग- 60 पर लंबा जाम

सड़क हादसे के बाद स्थानीय लोग काफी गुस्से में दिखे। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग-60 को जाम कर दिया। बाद में पुलिस ने भीड़ को समझाकर हटाया।

2 लाख रूपये मुआवजे का ऐलान

पश्चिम बंगाल के परिवहन मंत्री फिरहाद हकीम (Firhad Hakim) ने प्रेस कॉनफ्रेंस कर बताया कि हादसे में जान गवांने और घायल हुए सभी लोगों को सरकारी नियम के मुताबिक मुआवजा दिया जाएगा। बीरभूम जिले के डीएम ने मृतक पीड़तों के परिवार को 2 लाख रूपये देने की घोषणा की है।

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Tags

AccidentAutoBirbhum AccidentbusDied in Accidentwest bengalऑटोपश्चिम बंगालबसबस-ऑटो की टक्करबीरभूम एक्सीडेंटबीरभूम सड़क दुर्घटना
विज्ञापन