कोलकाता: संदेशखाली विवाद के बीच पीएम मोदी और सीएम ममता बनर्जी की मुलाकात हुई. इस मुलाकात के बाद सीएम ममता ने बताया कि पीएम से उनकी प्रोटोकॉल मीटिंग थी. इस प्रोटोकॉल मीटिंग के दौरान कोई सियासी बातचीत नहीं हुई. आपको बता दें कि पीएम मोदी फिलहाल बंगाल दौरे पर हैं। लोकसभा चुनाव से पहले पश्चिम […]
कोलकाता: संदेशखाली विवाद के बीच पीएम मोदी और सीएम ममता बनर्जी की मुलाकात हुई. इस मुलाकात के बाद सीएम ममता ने बताया कि पीएम से उनकी प्रोटोकॉल मीटिंग थी. इस प्रोटोकॉल मीटिंग के दौरान कोई सियासी बातचीत नहीं हुई. आपको बता दें कि पीएम मोदी फिलहाल बंगाल दौरे पर हैं।
लोकसभा चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर पीएम मोदी से राजभवन कोलकाता में सीएम ममता बनर्जी ने मुलाकात की है. आपको बता दें कि हुगली में 7200 करोड़ की परियोजना का उद्घाटन और शिलान्यास करने के बाद पीएम मोदी ने एक जनसभा को संबोधित किया, जहां तृणमूल कांग्रेस और सीएम ममता पर निशाना साधा।
जनसभा के बाद शाम के वक्त जब पीएम मोदी रात्रि विश्राम के लिए राजभवन कोलकाता पहुंचे तो उनसे मिलने के लिए सीएम ममता बनर्जी भी पहुंची. दावा किया जा रहा था कि सीएम ममता बनर्जी आवास योजना और रोजगार गारंटी योजना सहित अन्य केंद्रीय योजनाओं का फंड रिलीज करने की मांग पीएम मोदी से कर सकती हैं. हालांकि पीएम मोदी के साथ करीब 1 घंटे की मुलाकात के बाद शाम 6 बजकर 40 मिनट पर सीएम ममता बनर्जी बाहर निकली और कहा कि इस मीटिंग के दौरान कोई राजनीतिक बात नहीं हुई।
PM Modi Dhanbad Visit: PM मोदी ने झारखंड को दी बड़ी सौगातें, जानें संबोधन की प्रमुख बातें