Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव: मालदा में वोटर्स पर बमबारी, हुगली में निर्दलीय उम्मीदवार की बेटी को मारी गई गोली

पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव: मालदा में वोटर्स पर बमबारी, हुगली में निर्दलीय उम्मीदवार की बेटी को मारी गई गोली

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में आज पंचायत चुनाव के लिए मतदान हो रहा है. इस दौरान पूरे राज्य के अलग-अलग हिस्सों से हिंसक झड़प और खून-खराबे की खबरें सामने आ रही हैं. हुगली में एक निर्दलीय उम्मीदवार की बेटी को गोली मार दी गई है. वहीं मालदा में मतदाताओं पर बमबारी की खबर सामने आई है. […]

Advertisement
(पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में हिंसा)
  • July 8, 2023 11:52 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में आज पंचायत चुनाव के लिए मतदान हो रहा है. इस दौरान पूरे राज्य के अलग-अलग हिस्सों से हिंसक झड़प और खून-खराबे की खबरें सामने आ रही हैं. हुगली में एक निर्दलीय उम्मीदवार की बेटी को गोली मार दी गई है. वहीं मालदा में मतदाताओं पर बमबारी की खबर सामने आई है.

हुगली में चली गोली

हुगली के तारेकेश्वर में एक निर्दलीय उम्मीदवार की बेटी को गोली मारने की घटना सामने आई है. यहां टीएमसी के कार्यकर्ताओं पर आरोप है कि उन्होंने उम्मीदवार की लड़की के माथे में गोली मारी है. घटना के बाद गंभीर रूप से घायल लड़की को कोलकाता के मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. उधर, पोलिंग बूथ पर तनाव काफी बढ़ गया है. घटनास्थल से पुलिस ने गोलियां और बम के खोखे बरामद किए हैं.

मालदा में हुई बमबारी

वहीं, मालदा जिले के रतुआ चांदमोनी इलाके में बमबारी की खबर सामने आई है. यहां कांग्रेस नेता नजीर अली पर मतदाताओं पर हमला करने का आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि नजीर अली के नेतृत्व में हमलावरों ने वोट डालने आए वोटर्स पर बमबारी की है. इस घटना में मेजारुल हक नाम का शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे मालदा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

अब तक 18 लोगों की मौत

बता दें कि पश्चिम बंगाल में 8 जून को पंचायत चुनाव की घोषणा हुई थी. तब से लेकर अब तक राज्य में सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं-कार्यकर्ताओं के बीच कई हिंसक झड़पें हो चुकी हैं, जिसमें 18 लोगों की मौत हुई है. पंचायत चुनाव के मद्देनजर पूरे राज्य में 1.35 लाख जवानों को तैनात किया गया है.

11 जुलाई को आएंगे नतीजे

पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में 22 जिलों की 63, 229 ग्राम पंचायत सीटों, पंचायत समिति की 9,730 सीटों और जिला परिषद की 928 सीटों पर चुनाव हो रहा है. इसमें राज्य के करीब 5.7 करोड़ मतदाता उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. इसके बाद 11 जुलाई को पंचायत चुनाव के परिणाम आएंगे. गौरतलब है कि अगले साल होने वाले आगामी लोकसभा चुनाव से पहले इन पंचायत चुनावों को सेमीफाइनल के रूप में देखा जा रहा है, जहां सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस और विपक्षी पार्टी बीजेपी, कांग्रेस और वाम दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंकी है.

West Bengal Panchayat Election: पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग शुरू, मुर्शिदाबाद में भिड़े टीएमसी-भाजपा कार्यकर्ता

Advertisement