Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पश्चिम बंगाल: कोलकाता पहुंचे नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव, CM ममता बनर्जी से की मुलाकात

पश्चिम बंगाल: कोलकाता पहुंचे नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव, CM ममता बनर्जी से की मुलाकात

कोलकाता। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता पहुंच गए हैं। यहां वो राज्य की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस पार्टी की प्रमुख ममता बनर्जी से मुलाकात करेंगे। बता दें कि नीतीश कुमार इन दिनों विपक्षी दलों को एकजुट करने की कवायद में जुटे हैं। ममता से मुलाकात करने […]

Advertisement
पश्चिम बंगाल: कोलकाता पहुंचे नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव, CM ममता बनर्जी से की मुलाकात
  • April 24, 2023 2:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

कोलकाता। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता पहुंच गए हैं। यहां वो राज्य की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस पार्टी की प्रमुख ममता बनर्जी से मुलाकात करेंगे। बता दें कि नीतीश कुमार इन दिनों विपक्षी दलों को एकजुट करने की कवायद में जुटे हैं। ममता से मुलाकात करने के बाद आज वो लखनऊ जाएंगे। वहां सीएम नीतीश यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव से मुलाकात करेंगे।

बीजेपी के खिलाफ विपक्ष की मोर्चाबंदी

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज पटना से विशेष विमान के जरिए कोलकाता पहुंचे हैं। वहां उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की है। करीब ढाई-तीन घंटे कोलकाता में रूकने के बाद नीतीश यूपी की राजधानी लखनऊ के लिए रवाना होंगे। यहां वे सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात करेंगे। विपक्षी नेताओं से नीतीश की इन मुलाकातों को सीधे तौर पर भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ मोर्चेबंदी के तौर पर देखा जा रहा है।

कांग्रेस और AAP नेताओं से भी मिले थे

बता दें कि इससे पहले बिहार के सीएम नीतीश कुमार दिल्ली दौरे पर गए थे, जहां उन्होंने कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के दौरान उनके साथ बिहार के डिप्टी सीएम और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव भी मौजूद थे। कांग्रेस के नेताओं से मुलाकात के बाद नीतीश और तेजस्वी दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के घर पर पहुंचे थे। जहां उनकी AAP नेताओं के साथ लंबी बातचीत हुई थी।

यह भी पढ़ें-

Ateeq-Ashraf Murder: आखिरी बार 7-8 दिन पहले घर आया था आरोपी लवलेश तिवारी, पिता ने कहा हमसे कोई मतलब नहीं

बड़ा माफिया बनना चाहते थे तीनों शूटर्स, पहले भी किए थे कई सारे मर्डर, जानिए अतीक को मारने वालों की कुंडली

Advertisement