कोलकाता: भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी क्रिकेट में जलवा बिखेरने के बाद अब अपनी सियासी पारी शुरू करने की तैयारी में हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भाजपा शमी को पश्चिम बंगाल से लोकसभा चुनाव लड़ा सकती है. हालांकि, अभी तक इसे लेकर शमी या भाजपा की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी ने मोहम्मद शमी से चुनाव लड़ने को लेकर संपर्क किया है. बीजेपी चाहती है कि शमी बंगाल की बशीरहाट संसदीय सीट से चुनाव लड़ें. बता दें कि अभी इस संसदीय सीट से तृणमूल कांग्रेस की नेता नुसरत जहां सांसद हैं. शमी अपने करियर की शुरूआत में पश्चिम बंगाल से घरेलू क्रिकेट खेल चुके हैं. ऐसे में अब अगर वे यहां से चुनावी मैदान में उतरते हैं तो तृणमूल कांग्रेस के मुस्लिम वोट बैंक को डेंट लग सकता है.
वहीं, टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा है. बता दें कि पश्चिम बंगाल में 42 लोकसभा सीटें हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में टीएमसी ने 22 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं भाजपा ने 18 और कांग्रेस ने 2 सीट पर जीत दर्ज की थी. इस बार I.N.D.I.A गठबंधन के तहत कांग्रेस और राज्य की सत्ताधारी पार्टी तूणमूल कांग्रेस के बीच गठबंधन हो सकता है.
Lok Sabha Election: मुरादाबाद लोकसभा सीट पर किसे उतारेगी बीजेपी, इन तीन उम्मीदवारों का नाम रेस में
बिहार के पूर्णिया में मामूली कहासुनी के बाद एक बड़ा हादसा हो गया है, जहां…
दुनिया भर में हर धर्म के लोग रहते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि…
कई दिनों तक स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करने के बाद एक्ट्रेस को पता चला कि…
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के जुबली हिल्स स्थित घर पर तोड़फोड़ करने वाले छह आरोपियों…
इस दौरान कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए विशेष अतिरिक्त कक्षाएं आयोजित…
संभल और वाराणसी के बाद अब बुलंदशहर जिले के खुर्जा में सालों से बंद पड़ा…