West Bengal: बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं मोहम्मद शमी, TMC के संपर्क में गांगुली

कोलकाता: भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी क्रिकेट में जलवा बिखेरने के बाद अब अपनी सियासी पारी शुरू करने की तैयारी में हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भाजपा शमी को पश्चिम बंगाल से लोकसभा चुनाव लड़ा सकती है. हालांकि, अभी तक इसे लेकर शमी या भाजपा की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं […]

Advertisement
West Bengal: बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं मोहम्मद शमी, TMC के संपर्क में गांगुली

Vaibhav Mishra

  • March 8, 2024 3:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

कोलकाता: भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी क्रिकेट में जलवा बिखेरने के बाद अब अपनी सियासी पारी शुरू करने की तैयारी में हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भाजपा शमी को पश्चिम बंगाल से लोकसभा चुनाव लड़ा सकती है. हालांकि, अभी तक इसे लेकर शमी या भाजपा की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

बीजेपी ने शमी से किया संपर्क

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी ने मोहम्मद शमी से चुनाव लड़ने को लेकर संपर्क किया है. बीजेपी चाहती है कि शमी बंगाल की बशीरहाट संसदीय सीट से चुनाव लड़ें. बता दें कि अभी इस संसदीय सीट से तृणमूल कांग्रेस की नेता नुसरत जहां सांसद हैं. शमी अपने करियर की शुरूआत में पश्चिम बंगाल से घरेलू क्रिकेट खेल चुके हैं. ऐसे में अब अगर वे यहां से चुनावी मैदान में उतरते हैं तो तृणमूल कांग्रेस के मुस्लिम वोट बैंक को डेंट लग सकता है.

गांगुली TMC से लड़ेंगे चुनाव

वहीं, टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा है. बता दें कि पश्चिम बंगाल में 42 लोकसभा सीटें हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में टीएमसी ने 22 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं भाजपा ने 18 और कांग्रेस ने 2 सीट पर जीत दर्ज की थी. इस बार I.N.D.I.A गठबंधन के तहत कांग्रेस और राज्य की सत्ताधारी पार्टी तूणमूल कांग्रेस के बीच गठबंधन हो सकता है.

यह भी पढ़ें-

Lok Sabha Election: मुरादाबाद लोकसभा सीट पर किसे उतारेगी बीजेपी, इन तीन उम्मीदवारों का नाम रेस में

Tags

Advertisement