West Bengal: ममता बनर्जी बोली- '2024 में हम एक खेल खेलेंगे, हेमंत-अखिलेश और नीतीश सब एकजुट होंगे'

West Bengal:

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज राजधानी कोलकाता में नेता जी इंडोर स्टेडियम में तृणमूल कांग्रेस के ब्लॉक स्तर से लेकर शीर्ष नेताओं के साथ बैठक की। जिसमें उन्होंने कहा कि 2024 में हम एक खेल खेलेंगे जो बंगाल से शुरू होगा। हेमंत सोरेन, अखिलेश यादव, नीतीश कुमार, मैं और अन्य दोस्त सब एकजुट होंगे। देखते हैं कि बीजेपी फिर से कैसे सरकार बना पाती है।

क्या मैं बीजेपी की बंधुआ मजदूर हूं?

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आगे कहा कि मुझे बुरा लगता है कि वे (मोदी सरकार) अब दिल्ली में नेताजी की मूर्ति बना रहे हैं। पहले मौजूद मूर्ति का क्या? मुझे एक सचिव का पत्र मिला जिसमें लिखा गया था पीएम आज नेताजी की प्रतिमा का उद्घाटन करेंगे और आपको वहां पर मौजूद रहना होगा। क्या मैं उनकी बंधुआ मजदूर हूं?

हरियाणा में नीतीश के साथ करेंगी रैली!

बता दें कि, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एनडीए से नाता तोड़ने के बाद अब विपक्षी दलों को एकजुट करने में लगे हैं। उन्होंने अभी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का दौरा किया है। जिसमें उन्होंने राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल समेत कई विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात की है। जानकारी के मुताबिक 25 सितंबर को हरियाणा के फतेहाबाद में पूर्व पीएम चौधरी देवीलाल की जयंती पर एक रैली होगी। जिसमें विपक्षी दलों के नेताओं का जमावड़ा लगेगा। बताया जा रहा है कि इस रैली में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी शामिल हो सकती हैं।

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Tags

akhilesh yadavBengalBJP GovtCM Mamata Banerjeehemant sorenKOLKATAlive breaking news headlinesNitish Kumarunited oppositionwest bengalअखिलेश यादवएकजुट विपक्षकोलकातानीतीश कुमारबंगालबीजेपी सरकारसीएम ममता बनर्जीहेमंत सोरेन
विज्ञापन