West Bengal: संदेशखाली विवाद पर बोलीं ममता बनर्जी, जिंदगी में कभी नाइंसाफी नहीं…

नई दिल्लीः पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में हाल में हुए घटानाओं को लेकर ममता बनर्जी ने अपना बयान जारी किया है। उन्होंने विधानसभा में कहा कि अपने जीवन में कभी अन्याय नहीं होने दिया। उन्होंने कहा कि हम संदेशखाली की हालात पर नजर बनाएं हुए हैं। ममता बनर्जी ने कहा कि गलत काम में शामिल […]

Advertisement
West Bengal: संदेशखाली विवाद पर बोलीं ममता बनर्जी, जिंदगी में कभी नाइंसाफी नहीं…

Sachin Kumar

  • February 15, 2024 4:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्लीः पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में हाल में हुए घटानाओं को लेकर ममता बनर्जी ने अपना बयान जारी किया है। उन्होंने विधानसभा में कहा कि अपने जीवन में कभी अन्याय नहीं होने दिया। उन्होंने कहा कि हम संदेशखाली की हालात पर नजर बनाएं हुए हैं। ममता बनर्जी ने कहा कि गलत काम में शामिल किसी भी व्यक्ति को नहीं छोड़ेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि संदेशखाली में राज्य महिला आयोग की टीम भेजी गई है और पुलिस की टीम बनाकर 17 लोगों को अरेस्ट किया गया है।

क्या है संदेशखाली का मामला

बता दें कि संदेशखाली में कुछ महिलाओं ने आरोप लगाया था कि टीमएसी नेता शेख शाहजहां के सहयोगियों ने यौन उत्पीड़न किया है। इन आरोपों को लेकर भाजपा टीएमसी पर हमलावर है। हालांकि टीएमसी इन आरोपों को खारिज कर रही है। टीएमसी का कहना है कि भाजपा राज्य में अशांति फैलाने की कोशिश कर रही है। इससे पहले शेख शाहजहां के समर्थकों ने ईडी टीम पर हमला कर दिया था। हमला उस वक्त किया था जब ईडी की टीम उनके आवास पर राशन घोटाले की जांच करने पहुंची थी।

ममता का भाजपा पर निशाना

बीजेपी पर हमलावर सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि पहले, वे इलाके में घुसे और फिर ईडी के माध्यम से शेख शाहजहां को निशाना बनाया और फिर उन्होंने लोगों के जीवन में परेशानी खड़ी करनी शुरू कर दी। ममता बनर्जी ने बताया कि पुलिस की एक टीम संदेशखाली में महिलाओं से मिल रही है। उन्होंने कहा कि महिलाओं की एक पुलिस टीम घर-घर जाकर देख रही है कि क्या कोई शिकायत है, अगर महिलाएं रिपोर्ट दर्ज करती हैं, तो हम इस पर गौर करेंगे।

ये भी पढ़ेः

Advertisement