• होम
  • देश-प्रदेश
  • West Bengal: ममता बनर्जी का पीएम मोदी पर निशाना, कहा- ‘क्या मैं आपकी बंधुआ मजदूर हूं?’

West Bengal: ममता बनर्जी का पीएम मोदी पर निशाना, कहा- ‘क्या मैं आपकी बंधुआ मजदूर हूं?’

West Bengal: कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज राजधानी कोलकाता में नेता जी इंडोर स्टेडियम में तृणमूल कांग्रेस के ब्लॉक स्तर से लेकर शीर्ष नेताओं के साथ बैठक की। जिसमें कहा कि मुझे बुरा लगता है कि वे (मोदी सरकार) अब दिल्ली में नेताजी की मूर्ति बना रहे हैं। पहले मौजूद मूर्ति […]

Mamata Banerjee
inkhbar News
  • September 8, 2022 7:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

West Bengal:

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज राजधानी कोलकाता में नेता जी इंडोर स्टेडियम में तृणमूल कांग्रेस के ब्लॉक स्तर से लेकर शीर्ष नेताओं के साथ बैठक की। जिसमें कहा कि मुझे बुरा लगता है कि वे (मोदी सरकार) अब दिल्ली में नेताजी की मूर्ति बना रहे हैं। पहले मौजूद मूर्ति का क्या? मुझे एक सचिव का पत्र मिला जिसमें लिखा गया था पीएम आज नेताजी की प्रतिमा का उद्घाटन करेंगे और आपको वहां पर मौजूद रहना होगा। क्या मैं उनकी बंधुआ मजदूर हूं?

2024 में एक खेल खेलेंगे

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आगे कहा कि 2024 में हम एक खेल खेलेंगे जो बंगाल से शुरू होगा। हेमंत सोरेन, अखिलेश यादव, नीतीश कुमार, मैं और अन्य दोस्त सब एकजुट होंगे। देखते हैं कि बीजेपी फिर से कैसे सरकार बना पाती है।

नीतीश के साथ करेंगी रैली!

बता दें कि, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एनडीए से नाता तोड़ने के बाद अब विपक्षी दलों को एकजुट करने में लगे हैं। उन्होंने अभी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का दौरा किया है। जिसमें उन्होंने राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल समेत कई विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात की है। जानकारी के मुताबिक 25 सितंबर को हरियाणा के फतहाबाद में पूर्व पीएम चौधरी देवीलाल की जयंती पर एक रैली होगी। जिसमें विपक्षी दलों के नेताओं का जमावड़ा लगेगा। बाताया जा रहा है कि इस रैली में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी शामिल हो सकती हैं।

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना