पश्चिम बंगाल. पश्चिम बंगाल में बीजेपी की महिला मुस्लिम नेता इशरत जहां के हनुमान चालीसा पाठ में शामिल होने को लेकर विवाद छिड़ गया है. मुस्लिम होकर हनुमान चालिसा पाठ में हिस्सा लेने पर इशरत को घर छोड़ने और जान से मारने की धमकियां मिल रही है. भाजपा नेता इशरत जहां का कहना है कि वे हनुमान चालिसा पाठ में शामिल हुईं थी. जिसकी वजह से उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं.
इशरत ने कहा कि मेरे घर के सामने भीड़ जमा हो गई थी, उन्होंने कहा कि हिजाब पहन कर हनुमान चालिसा पाठ में शामिल क्यूं हुई थी. इस वजह से हावड़ा में मेरे मकान मालिक ने मुझसे घर खाली करने को कह दिया है. इशरत का कहना है कि वहां मौजूद हर कोई कह रहा था कि मुझे घर छोड़ देना चाहिए, अगर मैंने ऐसा नहीं किया तो वो मुझे जबरदस्ती घर से बाहर निकाल देंगे. मुझे जान से मारने की धमकियां भी मिल रही हैं. मुझे सुरक्षा चाहिए. मै अपने बेटे के साथ अकेले रहती हूं ऐसे में मेरे साथ कुछ बी हो सकता है.
पश्चिम बंगाल के कोलकाता में रहने वाली इशरत जहां ने तीन तलाक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी. इसके बाद वह भाजपा में शामिल हो गईं थी. इशरत पश्चिम बंगाल में रहती हैं और उनके पति दुबई में रहते थे. साल 2014 में इशरत के पति ने दुबई से फोन करके उन्हें तीन तलाक दे दिया था. याचिका दायर करने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने तीन तलाक को असंवैधानिक करार दिया.
Triple talaq bill: राज्यसभा में आज पेश होगा तीन तलाक बिल, BJP को कांग्रेस से साथ की उम्मीद
महाराष्ट्र में सभी 288 सीटों पर बुधवार की शाम 5 बजे तक 58.22% मतदान हुआ.…
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने कहा कि इतिहास के गड़े मुर्दे उखाड़ने…
साल 2024 में तीन बड़े चुनावों के एग्जिट पोल गलत साबित हुए हैं। ये वही…
एआर रहमान ने अपने पोस्ट में लिखा है कि हमने ग्रैंड थर्टी तक पहुंचने की…
तलाक की कार्यवाही के दौरान पत्नी को अपना लाइफस्टाइल बनाए रखने का अधिकार है. बेंच…
शाहजहाँपुर पुलिस ने बहुचर्चित रामसेवक हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। जमीन के लालच में…