West Bengal Leader Ishrat Jahan: पश्चिम बंगाल के हावड़ा में रहने वाली बीजेपी की महिला मुस्लिम नेता इशरत जहां को जान से मारने की धमकी मिल रही है. इशरत जहां कथित तौर पर हिजाब पहनकर हनुमान चालिसा पाठ में शामिल हुईं थीं. जिसके बाद उन्हें घर छोड़ने और जान से मारने की धमकी दी जा रही है.
पश्चिम बंगाल. पश्चिम बंगाल में बीजेपी की महिला मुस्लिम नेता इशरत जहां के हनुमान चालीसा पाठ में शामिल होने को लेकर विवाद छिड़ गया है. मुस्लिम होकर हनुमान चालिसा पाठ में हिस्सा लेने पर इशरत को घर छोड़ने और जान से मारने की धमकियां मिल रही है. भाजपा नेता इशरत जहां का कहना है कि वे हनुमान चालिसा पाठ में शामिल हुईं थी. जिसकी वजह से उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं.
इशरत ने कहा कि मेरे घर के सामने भीड़ जमा हो गई थी, उन्होंने कहा कि हिजाब पहन कर हनुमान चालिसा पाठ में शामिल क्यूं हुई थी. इस वजह से हावड़ा में मेरे मकान मालिक ने मुझसे घर खाली करने को कह दिया है. इशरत का कहना है कि वहां मौजूद हर कोई कह रहा था कि मुझे घर छोड़ देना चाहिए, अगर मैंने ऐसा नहीं किया तो वो मुझे जबरदस्ती घर से बाहर निकाल देंगे. मुझे जान से मारने की धमकियां भी मिल रही हैं. मुझे सुरक्षा चाहिए. मै अपने बेटे के साथ अकेले रहती हूं ऐसे में मेरे साथ कुछ बी हो सकता है.
BJP leader Ishrat Jahan: Everyone said I should leave the house on my own else they will be push me out of the house forcefully. I am receiving death threats. I demand protection. I live alone with my son, anything can happen to me anytime.” (17.07.2019) #WestBengal pic.twitter.com/j2JHAZJttD
— ANI (@ANI) July 18, 2019
पश्चिम बंगाल के कोलकाता में रहने वाली इशरत जहां ने तीन तलाक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी. इसके बाद वह भाजपा में शामिल हो गईं थी. इशरत पश्चिम बंगाल में रहती हैं और उनके पति दुबई में रहते थे. साल 2014 में इशरत के पति ने दुबई से फोन करके उन्हें तीन तलाक दे दिया था. याचिका दायर करने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने तीन तलाक को असंवैधानिक करार दिया.
Triple talaq bill: राज्यसभा में आज पेश होगा तीन तलाक बिल, BJP को कांग्रेस से साथ की उम्मीद