Mamata banerjee कोलकत्ता, Mamata banerjee पश्चिम बंगाल के बीरभूम में हुई हिंसा और पार्टी के विधायक का वीडियो सामने आने के बाद चौतरफा घिरीं बंगाल की मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने अब सभी विपक्षी दलों को एक पत्र लिखा है. इसके साथ ही उन्होंने यह पत्र गैर भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों […]
कोलकत्ता, Mamata banerjee पश्चिम बंगाल के बीरभूम में हुई हिंसा और पार्टी के विधायक का वीडियो सामने आने के बाद चौतरफा घिरीं बंगाल की मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने अब सभी विपक्षी दलों को एक पत्र लिखा है. इसके साथ ही उन्होंने यह पत्र गैर भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी लिखा है. सूबे की मुख्या ने कहा कि केंद्र सरकार एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. बीजेपी सरकार बदले की राजनीति के तहत सीबीआइ, ईडी, आईबी, इनकम टैक्स समेत तमाम एजेंसियों का अपने राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ गलत इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने सभी विपक्षी दलों के नेताओ से भाजपा के इस दमनकारी शासन के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने का आह्वान किया है। इसके साथ ही उन्होंने सभी विपक्षी दलों से एक बैठक का भी आग्रह किया है ताकि आगे के रास्ते व रणनीति पर विचार किया जा सके।
ममता बनर्जी ने यह पत्र 27 मार्च को लिखा था, लेकिन आज मंगलवार को इसे पार्टी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. उन्होंने पत्र में लिखा कि केंद्र के खिलाफ सभी पार्टियों को एकजुट होकर लड़ने का समय आ गया है। उन्होंने लिखा कि – मैं आग्रह करती हूं कि हम सभी एक बैठक के लिए एक साथ आएं ताकि सभी की सुविधा और उपयुक्तता के अनुसार आगे के रास्ते पर विचार किया जा सके।
दरअसल, सीएम ममता बनर्जी केंद्र ने केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का मुद्दा इसलिए उठाया है क्योंकि सारधा चिटफंड घोटाला, नारद स्टिंग कांड, कोयला घोटाला, पशु तस्करी समेत तमाम मामलों की सीबीआइ और ईडी जांच कर रही है और ये मामले बंगाल से जुड़े हुए है. इस सभी घोटालों में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के नेताओं की मिलीभगत के आरोप हैं और केंद्रीय एजेंसियों कई बार पूछताछ कर चुकी है। बता दें कोयला घोटाला व पशु तस्करी मामले में सूबे की मुख्या ममता बनर्जी के भतीजे व तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी एवं उनकी पत्नी रूजिरा बनर्जी का नाम सामने आया था, जिसके बाद कई बार केंद्रीय एजेंसियां उनसे पूछताछ कर चुकी है.