International Women’s Day नई दिल्ली, International Women’s Day 8 मार्च को दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है. महिलाओ के प्रोत्साहन के लिए आज देशभर में अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाते है. हर तरफ महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने की बात कही जा रही है. इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata […]
नई दिल्ली, International Women’s Day 8 मार्च को दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है. महिलाओ के प्रोत्साहन के लिए आज देशभर में अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाते है. हर तरफ महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने की बात कही जा रही है. इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने महिला दिवस पर सभी महिलाओं को शुभकामनाएं दी है.
उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि महिलाओ के योगदान के बिना , समाज उस मुकाम पर नहीं पहुंच पाता जहां वह अभी है. आज हर जगह महिलाएं अपना परचम लहरा रही है, फिर चाहे वो खेल जगत हो या राजनीति। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल महिलाओं के सशक्तिकरण और उनके लिए समाज में अधिक से अधिक योगदान के लिए अनुकूल परिस्थितियों का निर्माण करने के लिए प्रतिबद्ध है. मेरी सभी महिला को इस दिवस पर ढेर सारी शुभकामनाएं.”
वहीँ कोलकाता में महिला दिवस के अवसर पर सोमवार की सुबह देबलीना कुमार के नेतृत्व में महिलाओ ने साइकिल मार्च निकाला और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने पर बल दिया. बता दें हर साल 8 मार्च को इंटरनेशनल विमेंस डे मनाया जाता हैं. इस दिन महिलाओ की उपलब्धियों और उनके संघर्ष को याद कर देशभर में जश्न मनाया जाता है. इस दिन का मकसद महिलओ को सशक्त, उनकी उपलब्धियों, उनके जज्बे, उनकी ऐतिहासिक यात्राओं को याद करना है.
संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक एक बार विमेंस डे की थीम ‘जेंडर इक्वालिटी टुडे फॉर ए सस्टेनेबल टुमारो’ यानी मजबूत भविष्य के लिए लैंगिक समानता जरूरी है.
विमेंस डे के उपलक्ष्य में आज से आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन देश के 7 प्रमुख शहरो में कलाकारों और उद्यमियों की प्रतिभा और कौशल को बढ़ावा देने के लिए ‘इंद्रधनुष आसमान की ओर’ नाम से एक प्रदर्शनी का आयोजन कर रहा है. यह प्रदर्शनी कोलकाता के अलावा पुणे, चंडीगढ़, लखनऊ, जयपुर, दिल्ली व उधमपुर में आयोजित की जाएगी।