Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • West Bengal: आज दो दिवसीय दौरे पर पश्चिम बंगाल पहुंचेंगे गृह मंत्री अमित शाह, तीन माह में उनका तीसरा दौरा

West Bengal: आज दो दिवसीय दौरे पर पश्चिम बंगाल पहुंचेंगे गृह मंत्री अमित शाह, तीन माह में उनका तीसरा दौरा

कोलकाता: लोकसभा चुनाव से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज दो दिवसीय दौरे पर पश्चिम बंगाल पहुंचेंगे. पिछले तीन माह में केंद्रीय गृह मंत्री का यह पश्चिम बंगाल का तीसरा दौरा होगा. बीजेपी के सूत्रों के अनुसार अमित शाह 28 जनवरी को कोलकाता आएंगे और प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार, सांसद दिलीप घोष और विपक्ष […]

Advertisement
West Bengal: आज दो दिवसीय दौरे पर पश्चिम बंगाल पहुंचेंगे गृह मंत्री अमित शाह, तीन माह में उनका तीसरा दौरा
  • January 28, 2024 8:20 am Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

कोलकाता: लोकसभा चुनाव से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज दो दिवसीय दौरे पर पश्चिम बंगाल पहुंचेंगे. पिछले तीन माह में केंद्रीय गृह मंत्री का यह पश्चिम बंगाल का तीसरा दौरा होगा. बीजेपी के सूत्रों के अनुसार अमित शाह 28 जनवरी को कोलकाता आएंगे और प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार, सांसद दिलीप घोष और विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी समेत नेताओं के साथ बैठक करेंगे।

29 जनवरी को अमित शाह पूर्व मेदिनीपुर जिले के मेचेदा में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक करने वाले हैं. इसके बाद अमित शाह का कोलकाता के साइंस सिटी ऑडिटोरियम में बुद्धिजीवियों की बैठक में हिस्सा लेने का कार्यक्रम है. वहीं पश्चिम बंगाल बीजेपी के एक सीनियर नेता ने कहा कि अमित शाह पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर पार्टी की चुनावी तैयारियों का जायजा लेंगे. इस दौरान पार्टी के लिए उनकी तरफ से चुनावी रणनीति तैयार करने की भी संभावना है।

पिछले साल नवंबर में भी पहुंचे थे कोलकाता

आपको बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह ने पिछले साल नवंबर में भी कोलकाता में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित किया था, जहां उन्होंने ममता सरकार पर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार, हिंसा और बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर आरोप लगाया था. इसके अलावा पिछले माह यानी दिसंबर में भी अमित शाह बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ बंगाल पहुंचे थे और पार्टी पदाधिकारियों के साथ कई बैठकें की थीं।

Advertisement