कोलकाता। पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता बुद्धदेव भट्टाचार्य की तबियत बिगड़ गई है. सांस लेने की समस्या के चलते उन्हें कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि अभी पूर्व सीएम की हालत गंभीर है. उन्हें आईसीयू में रखा गया है. मेडिकल […]
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता बुद्धदेव भट्टाचार्य की तबियत बिगड़ गई है. सांस लेने की समस्या के चलते उन्हें कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि अभी पूर्व सीएम की हालत गंभीर है. उन्हें आईसीयू में रखा गया है.
जानकारी के मुताबिक 80 वर्षीय बुद्धदेव भट्टाचार्य का ऑक्सीजन स्तर काफी नीचे आ गया था, जिसके बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया. उनके इलाज के लिए 5 सदस्यीय मेडिकल बोर्ड गठित किया गया है. बताया जा रहा है कि उनके कुछ रक्त परीक्षण भी किए जाएंगे.
पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य लंबे वक्त से सांस लेने की समस्या से जूझ रहे हैं. पिछले दिनों उन्हें सांस लेने में दिक्कत महसूस होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन कुछ दिन तक इलाज होने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई थी.