नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु ने आगामी जन भारत रंग कार्यक्रम के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान में एक नाटक की पटकथा लिखने के लिए राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी) की आलोचना की है. बता दें कि स्कूल ने शुक्रवार को कहा कि ये सिर्फ एक स्क्रिप्ट थी और समूह अपनी प्रस्तुतिया बनाने के लिए स्वतंत्र थे. ‘जन भारत रंग’ ड्रामा स्कूल की एक पहल है जो चल रहे ‘भारत रंग महोत्सव’ के समापन को चिह्नित करने के लिए 2000 लघु नाटकों को एक साथ लाती है.
बता दें कि ब्रत्य बसु ने एक्स पर लिखा है कि “लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र की भाजपा सरकार ने पश्चिम बंगाल के सभी थिएटर समूहों को माननीय पीएम की प्रशंसा में एक लघु नाटक भेजा है और इसे हर जगह पेश करने के लिए कहा और उन्होंने ये दावा किया कि निर्देशों का पालन करने में विफलता के स्वरूप केंद्र से उदार अनुदान और सब्सिडी वापस ले ली जाने वाली है.”
हालांकि ब्रत्य बसु के दावों पर रिएक्ट देते हुए कहा कि एनएसडी रजिस्ट्रार प्रदीप के मोहंती ने कहा कि संस्थान ने कभी-भी थिएटर समूहों को स्क्रिप्ट का पालन करने के लिए बाध्य नहीं किया है, क्योंकि ये केवल संदर्भ के लिए था, और मोहंती ने बताया कि थिएटर एक रचनात्मक क्षेत्र है और संदर्भ स्क्रिप्ट भेजी गई थी ताकि समूह और भी बेहतर स्क्रिप्ट बना सकें. दरअसल समूहों को एक स्क्रिप्ट भेजी गई थी, जिसमें समूह एनएसडी द्वारा निर्धारित विषयों के बेस्ड पर स्क्रिप्ट विकसित करने के लिए स्वतंत्र हैं.
उन्होंने कहा कि विभिन्न प्रदर्शन कला समूहों को ‘वसुधैव कुटुंबकम’, ‘पंच प्राण’ और ‘विक्सित भारत’ थीम पर कार्यक्रमों में थिएटर, नृत्य और संगीत प्रस्तुतियां देनी चाहिए. बता दें कि एनएसडी के अध्यक्ष चितरंजन त्रिपाठी ने गुरुवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कार्यक्रम में भागीदारी स्वैच्छिक है और संगठन किसी को भी इसमें भाग लेने के लिए मजबूर नहीं किया है.
Adhir Ranjan: अधीर रंजन चौधरी की रैली पर लगी रोक, नहीं पहुंच पाए कांग्रेसी संदेशखाली
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक चौका देने वाली खबर सामने आई है। एक महिला…
पीएम मोदी आज ने खजुराहो में केन बेतवा नदी जोड़ो परियोजना का शिलान्यास किया। यह…
लोकायुक्त पुलिस महानिदेशक जयदीप प्रसाद ने बताया कि सौरभ शर्मा के पिता आरके शर्मा सरकारी…
कशिश ने बताया कि अविनाश ने उन्हें और ईशा सिंह के साथ मिलकर एक फेक…
आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को दावा किया कि मौजूदा सीएम…
बिहार के पूर्णिया जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बता…