NSD: NSD ने पीएम की प्रशंसा करने वाली स्क्रिप्ट पर जानें क्या कहा

नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु ने आगामी जन भारत रंग कार्यक्रम के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान में एक नाटक की पटकथा लिखने के लिए राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी) की आलोचना की है. बता दें कि स्कूल ने शुक्रवार को कहा कि ये सिर्फ एक स्क्रिप्ट थी और समूह अपनी प्रस्तुतिया बनाने के लिए स्वतंत्र थे. ‘जन भारत रंग’ ड्रामा स्कूल की एक पहल है जो चल रहे ‘भारत रंग महोत्सव’ के समापन को चिह्नित करने के लिए 2000 लघु नाटकों को एक साथ लाती है.

ब्रत्य बसु ने कहा और प्रतिक्रिया दी

ब्रत्य बसु

बता दें कि ब्रत्य बसु ने एक्स पर लिखा है कि “लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र की भाजपा सरकार ने पश्चिम बंगाल के सभी थिएटर समूहों को माननीय पीएम की प्रशंसा में एक लघु नाटक भेजा है और इसे हर जगह पेश करने के लिए कहा और उन्होंने ये दावा किया कि निर्देशों का पालन करने में विफलता के स्वरूप केंद्र से उदार अनुदान और सब्सिडी वापस ले ली जाने वाली है.”

हालांकि ब्रत्य बसु के दावों पर रिएक्ट देते हुए कहा कि एनएसडी रजिस्ट्रार प्रदीप के मोहंती ने कहा कि संस्थान ने कभी-भी थिएटर समूहों को स्क्रिप्ट का पालन करने के लिए बाध्य नहीं किया है, क्योंकि ये केवल संदर्भ के लिए था, और मोहंती ने बताया कि थिएटर एक रचनात्मक क्षेत्र है और संदर्भ स्क्रिप्ट भेजी गई थी ताकि समूह और भी बेहतर स्क्रिप्ट बना सकें. दरअसल समूहों को एक स्क्रिप्ट भेजी गई थी, जिसमें समूह एनएसडी द्वारा निर्धारित विषयों के बेस्ड पर स्क्रिप्ट विकसित करने के लिए स्वतंत्र हैं.

स्क्रिप्ट बनाने के लिए पूरी तरह हैं स्वतंत्र

उन्होंने कहा कि विभिन्न प्रदर्शन कला समूहों को ‘वसुधैव कुटुंबकम’, ‘पंच प्राण’ और ‘विक्सित भारत’ थीम पर कार्यक्रमों में थिएटर, नृत्य और संगीत प्रस्तुतियां देनी चाहिए. बता दें कि एनएसडी के अध्यक्ष चितरंजन त्रिपाठी ने गुरुवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कार्यक्रम में भागीदारी स्वैच्छिक है और संगठन किसी को भी इसमें भाग लेने के लिए मजबूर नहीं किया है.

Adhir Ranjan: अधीर रंजन चौधरी की रैली पर लगी रोक, नहीं पहुंच पाए कांग्रेसी संदेशखाली

Tags

Bratya Basuentertainmentindia news inkhabarjan bharat rangNational school of dramanational school of drama festnsd fest
विज्ञापन