कोलकाता। ED ने केंद्रीय बल के साथ उत्तर 24 परगना के संदेशखाली में TMC नेता शेख शाहजहां के आवास पर छापेमारी की है। बुधवार सुबह ईडी की टीम TMC के फरार चल रहे नेता शाहजहां शेख के घर पहुंची। जानकारी के अनुसार ईडी की टीम उत्तर 24 परगना के संदेशखाली स्थित फरार टीएमसी नेता शाहजहां के घर पर पहुंची और ताला तोड़कर अंदर घुसी। इस दौरान ईडी से साथ CRPF के जवान भी मौजूद हैं। शाहजहां शेख पिछले कई दिनों से फरार चल रहे हैं। बता दें कि शाहजहां के खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी हुआ है।
बता दें कि शेख शाहजहां पिछले 19 दिनों से फरार है। ईडी की टीम आज पूरे दल बल के साथ शेख के घर रेड करने पहुंची है। छापेमारी के दौरान मौके पर सेंट्रल फोर्स के 125 जवान और 35 स्टेट पुलिस की तैनाती है। ईडी के आठ अधिकारी शेख शाहजहां के घर पर छापेमारी कर रहे हैं। बता दें कि राशन घोटाला मामले में फरार तृणमूल कांग्रेस के नेता शाहजहां शेख के खिलाफ कुछ दिन पहले लुकआउट नोटिस जारी हुआ था।
ईडी अधिकारियों पर हमले मामले में कुछ दिन पहले कलकत्ता हाईकोर्ट ने एसआईटी गठित करने का आदेश दिया था। प्रवर्तन निदेशालय ने संदेशखाली जांच के मामले में सीबीआई जांच का भी अनुरोध किया था। ईडी ने इस घटना के बाद दो एफआईआर दर्ज कर सीबीआई जांच की मांग की। अदालत ने दोनों मामलों में एसआईटी के गठन का निर्देश दिया था।
लखनऊ से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां जमीन हड़पने…
जामा मस्जिद का यह सर्वे 19 नवंबर 2023 को संभल की स्थानीय अदालत के आदेश…
इलिनोइस की निराली देसिया और न्यू जर्सी की मानिनी पटेल को मिस इंडिया यूएसए प्रतियोगिता…
टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी. यह मैच पाकिस्तान के सिर्फ तीन शहरों…
मूली के पत्तों को अक्सर बेकार समझकर फेंक दिया जाता है, लेकिन ये पत्ते सेहत…