कोलकाता। ई़डी ने आज ममता सरकार में मंत्री पार्थ चटर्जी को शिक्षक भर्ती घोटाले में की छापेमारी और पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक पिछले कई घंटों से सीएम ममता बनर्जी के मंत्री पार्थ चटर्जी से पूछताछ चल रही थी, इस दौरान प्रवर्तन निदेशालय ने उनसे कई सवाल पूछे, जिनका वो सही जवाब नहीं दे पाए। जिसके बाद अब पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी हो चुकी है। इसी बीच चटर्जी की गिरफ्तारी के बाद पश्चिम बंगाल से बीजेपी सांसद दिलीप घोष (BJP MP Dilip Ghosh) ने टीएमसी समेत ममता बनर्जी पर हमला बोला है.
बता दें कि बीजेपी सांसद दिलीप घोष ने पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी के लेकर कहा कि अरेस्ट तो होना ही था. हजारों करोड़ का घोटाला जो हुआ है, ये तो केवल कण मात्र है. उन्होंने कहा तृणमूल कांग्रेस के नेता सीबीआई और ईडी को धमकी दे रहे थे. बीजेपी सांसद घोष ने टीएमसी नेता के करीबी के घर से बरामद 21 करोड़ रुपए की रकम को लेकर कहा कि मंत्री के आसपास के दूसरे लोगों ने और कितने करोड़ छिपाए रखे है इसकी भी जांच होनी चाहिए.
वहीं, बीजेपी सासंद ने दावा किया कि शिक्षक भर्ती के नाम पर 45 करोड़ से अधिक का घोटाला किया गया है. उन्होंने सीएम ममता बनर्जी पर तंज कसते हुए कहा कि वह सब जानती हैं लेकिन ये नहीं जानती कि उनके मंत्री क्या कर रहे हैं.
बता दें कि पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस सरकार के मंत्रियों के खिलाफ ईडी की हो रही ये पूरी कार्रवाई शिक्षक भर्ती घोटाले से जुड़ी है। 2016 में ये भर्ती प्रक्रिया साल शुरू हुई थी। जिसमें आरोप लगाया गया कि फर्जी तरीके से लोगों को भर्ती कराने के लिए ओएमआर शीट में हेरफेर किया गया। कई फेल उम्मीदवारों को लाखों रुपये घूस लेकर पास कराया गया। आरोप है कि इस पूरे घोटाले में सीधे शिक्षा मंत्री शामिल थे।
बताया जा रहा है कि प्रवर्तन निदेशालय ममता के एक और मंत्री परेश अधिकारी के घर पर छापेमारी कर रही है। इसके साथ ही उनके करीबियों से भी ईडी पूछताछ कर रही है। जल्द ही केंद्रीय जांच एजेंसी परेश को भी गिरफ्तार कर सकती है। इनके अलावा शिक्षक भर्ती घोटाले से जुड़े कई अधिकारियों के खिलाफ भी ईडी की कार्रवाई जारी है।
Har Ghar Tiranga Campaign: 13-15 अगस्त तक अपने घरों में फहराएं तिरंगा- पीएम मोदी ने की लोगों से अपील
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…