Advertisement

पश्चिम बंगाल: सरकारी कर्मचारियों के एक्स्ट्र DA की मांग पर CM ममता बनर्जी बोलीं- ‘मेरा सिर काट देना अगर…’

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में महंगाई भत्ते को लेकर पिछले कई दिनों से धरना-प्रदर्शन चल रहा रहा है। जहां राज्य सरकार के कर्मचारी एक्स्ट्रा डीए की मांग कर रहे हैं। अब इस पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार के पास कर्मचारियों को देने के लिए और अधिक […]

Advertisement
पश्चिम बंगाल: सरकारी कर्मचारियों के एक्स्ट्र DA की मांग पर CM ममता बनर्जी बोलीं- ‘मेरा सिर काट देना अगर…’
  • March 7, 2023 11:07 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में महंगाई भत्ते को लेकर पिछले कई दिनों से धरना-प्रदर्शन चल रहा रहा है। जहां राज्य सरकार के कर्मचारी एक्स्ट्रा डीए की मांग कर रहे हैं। अब इस पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार के पास कर्मचारियों को देने के लिए और अधिक पैसे नहीं हैं। सीएम बनर्जी ने महंगाई भत्ते के विषय पर विपक्ष समर्थित विरोध प्रदर्शन पर निशाना साधा। उन्होंने बताया कि राज्य के पास अपने कर्मचारियों को अधिक भुगतान करने के लिए फंड नहीं बचा है। साथ ही उन्होंने कहा कि “वो और ज्यादा मांगते रहते हैं, मैं और कितना दूंगी?”

ज्यादा डीए दे पाना असंभव है

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विरोध प्रदर्शन पर अपना गुस्सा जताते हुए कहा, “हमारी सरकार के लिए और ज़्यादा डीए (महंगाई भत्ता) देना असंभव है। हमारे पास भुगतान के लिए फंड मौजूद नहीं है। हमने अतिरिक्त 3 फीसदी डीए ही दिया है। साथ ही सीएम ममता ने कहा कि “अगर आप इससे संतुष्ट नहीं हैं तो आप मेरा सिर काट सकते हैं, आपको और कितना (डीए) चाहिए?”

बवाल की शुरुआत कंहा से हुई?

दरअसल, राज्य की वित्त मंत्री ने 15 फरवरी की तारीख को विधानसभा में 2023-24 का बजट पेश किया था। इस दौरान उन्होंने ऐलान किया था कि सरकार मार्च से शिक्षकों और पेंशनभोगियों सहित अपने कर्मचारियों को 3 फीसदी अतिरिक्त डीए (Dearance Allowance) का भुगतान करेगी।

इस ऐलान के चलते मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भाजपा ने निशाना साधा है। बता दें कि, सत्ताधारी टीएमसी और विपक्षी पार्टी बीजेपी, दोनों ही राज्य सरकार के कर्मचारियों की केंद्र सरकार के कर्मचारियों के बराबर डीए की मांग का लगातार समर्थन कर रही हैं।

 

गर्मी को लेकर सरकार अलर्ट! PM मोदी की हाई लेवल मीटिंग

Advertisement