कोलकाता। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज पंचायत चुनाव के बाद राज्य की जनता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने भाजपा की फैक्ट फाइंडिंग टीम पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि 2 महीने से मणिपुर जल रहा है लेकिन बीजेपी की टीम वहां नहीं गई. जब एनआरसी को लेकर असम जल रहा था तो ये फैक्ट फाइंडिंग टीम कहां थी? जब रेसलर अपने ऊपर हुए अत्याचार को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे तो ये फैक्ट फाइंडिंग टीम कहां थी? ममता ने आगे कहा कि यह बीजेपी की प्रोटेक्शन टीम है न कि फैक्ट फाइंडिंग टीम.
बता दें कि, भारतीय जनता पार्टी की फैक्ट फाइंडिंग टीम बंगाल पहुंच चुकी है. भाजपा की चार सदस्यीय फैक्ट फाइंडिंग टीम ने हिंसा प्रभावित उत्तर 24 परगना का दौरा किया है. इस फैक्ट फाइंडिंग टीम के संयोजक पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद हैं.
उत्तर 24 परगना में फैक्ट फाइंडिंग टीम ने भाजपा कार्यकर्ता सुशीला मंडल से मुलाकात की. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा कि इनके (सुशीला मंडल) परिवार ने टीएमसी के लोगों द्वारा बूथ कैप्चर करने का विरोध किया था. इसके बाद टीएमसी के लोगों ने इनका घर तोड़ा, इनके बेटे पर तलवार से हमला किया. इनकी बहू और पति को पीटा गया. ममता बनर्जी आपके लोग गरीब की झोपड़ी में आकर तोड़-फोड़ करते हैं, आपको शर्म आनी चाहिए. ममता जी यह कौन सा लोकतंत्र है? अगर ऐसा भाजपा शासित किसी राज्य में हुआ होता तो राहुल गांधी, CPI, CP (M), नीतीश कुमार तूफान खड़ा कर देते. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है.
रविशंकर प्रसाद ने आगे कहा कि ये सुशीला मंडल है इनका परिवार हमारी पार्टी का समर्थक है. इनकी बहू और बेटे हमारे बूथ पर काम कर रहे थे और टीएमसी के लोग बूथ कैप्चर करने की कोशिश कर रहे थे, तब उन्होंने विरोध किया जिसके बाद इनके घर हमला किया. उनके घर को तोड़ा, बेटे पर तलवार से हमला किया, बहू को पीटा और पति की पिटाई की. ये क्या हो रहा है ममता जी? आपको शर्म आनी चाहिए. इनको न्याय मिलना चाहिए. मैं उम्मीद करूंगा कि पुलिस इनको सुरक्षा देगी ताकि इनका बेटा और बहू यहां आ सके.
यूपी नगर निगम चुनाव में हिंसा नहीं हुई, लेकिन बंगाल में…. सुवेंदु का ममता सरकार पर बड़ा हमला
आज का दिन कई राशियों के लिए बेहद खास साबित हो सकता है। ज्योतिषीय गणना…
नई दिल्ली: मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल…
नेतन्याहू ने कहा, "शनिवार को मेरी अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बेहद दोस्ताना…
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…