Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • West Bengal: ईडी अधिकारियों पर हमले का मामला गरमाया, TMC नेता शाहजहां गिरफ्तार

West Bengal: ईडी अधिकारियों पर हमले का मामला गरमाया, TMC नेता शाहजहां गिरफ्तार

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के संदेशखली प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम पर हमला हुआ है. ईडी की टीम कथित राशन वितरण घोटाले के मामले में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस (TMC) के नेता शाहजहां शेख के घर छापेमारी करने पहुंची थी. बताया जा रहा है कि ईडी की टीम जब छापेमारी करने आई तो 200 के करीब लोगों […]

Advertisement
West Bengal: ईडी अधिकारियों पर हमले का मामला गरमाया, TMC नेता शाहजहां गिरफ्तार
  • January 5, 2024 5:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के संदेशखली प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम पर हमला हुआ है. ईडी की टीम कथित राशन वितरण घोटाले के मामले में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस (TMC) के नेता शाहजहां शेख के घर छापेमारी करने पहुंची थी. बताया जा रहा है कि ईडी की टीम जब छापेमारी करने आई तो 200 के करीब लोगों ने उन्हें घेर लिया. लोगों ने गाड़ियां के साथ तोड़ फोड़ की. इस दौरान कई ईडी अधिकारी घायल भी हो गए. वहीं, अब इस मामले पर सियासत तेज हो गई है. बीजेपी और कांग्रेस ने टीएमसी सरकार पर निशाना साधा है.

एस.के शाहजहां गिरफ्तार

बता दें कि यह हमला उस दौरान हुआ जब ईडी की टीम राशन घोटाला मामले में तृणमूल कांग्रेस नेता शेख शाहजहां के आवास पर छापेमारी करने पहुंची थी. इस दौरान करीब 200 लोगों की भीड़ घेरकर टीम पर हमला कर दिया और तोड़फोड़ की. हालांकि, इसके बाद पुलिस ने टीएमसी नेता एस.के शाहजहां को गिरफ्तार कर लिया.

बीजेपी-कांग्रेस हमलावर

ईडी टीम पर हुए हमले को लेकर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि ईडी अधिकारियों पर सत्तारूढ़ सरकार के गुंडों के हमले के बाद ये स्पष्ट है कि राज्य में कोई कानून-व्यवस्था नहीं है. आज वो घायल हुए, कल उनकी हत्या भी की जा सकती है, ये मेरे लिए आश्चर्य की बात नहीं होगी. इसके साथ ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुकांता मजूमदार ने कहा कि पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था खत्म हो चुकी है. सुकांता ने इसको लेकर गृह मंत्री अमित शाह को भी चिट्ठी लिखी और हमले की एनआईए जांच की मांग की.

यह भी पढ़ें-

Attack on ed team: ईडी टीम पर हमले के बाद राज्यपाल की ममता को चेतावनी, गृह सचिव और डीजीपी को भी किया तलब

Advertisement