कोलकाता। पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में अवैध पटाखा फैक्ट्री में धमाका होने से 3 लोगों की मौत हो गई है. 24 परगना जिले चिंगरीपोटा में रविवार रात पटाखा बनाते वक्त यह धमाका हुआ. ब्लास्ट की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. वहीं घटनास्थल से […]
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में अवैध पटाखा फैक्ट्री में धमाका होने से 3 लोगों की मौत हो गई है. 24 परगना जिले चिंगरीपोटा में रविवार रात पटाखा बनाते वक्त यह धमाका हुआ. ब्लास्ट की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. वहीं घटनास्थल से 3 लोगों का शव बरामद हुआ है, जिसमें दो मां-बेटी हैं, जिनका नाम जयश्री घांटी और पंपा घाटी है. वहीं तीसरे मृतक का नाम यमुना दास है.
बता दें कि 24 परगना का चिंगरीपोटा क्षेत्र पटाखों के उद्योग के लिए काफी प्रसिद्ध है. जानकारी के मुताबिक, जिस पटाखा फैक्ट्री में रविवार को धमाका हुआ है, वह अवैध रूप से चलाई जा रही थी. दक्षिण 24 परगना के पूरे इलाके में बहुत बड़ी संख्या में अवैध पटाखे की फैक्ट्रियां चल रही है.
इससे पहले 16 मई को पूर्व मेदिनीपुर जिले के एगरा में अवैध पटाखा फैक्ट्री में धमाका हुआ था. इस ब्लास्ट में 12 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं, इस घटना में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. बताया जाता है कि अवैध पटाखा फैक्ट्री में इतनी तेज धमाका हुआ था कि पूरी बिल्डिंग ध्वस्त हो गई थी. जिस अवैध पटाखा फैक्ट्री में धमाका हुआ था वो रिहायशी इलाके में थी.