West Bengal: कोलकाता। पश्चिम बंगाल के ममता सरकार की कैबिनेट में आज बड़ा फेरबदल होने वाला है। बताया जा रहा है कि चार-पांच बड़े मंत्रियों की छुट्टी कर नए चेहरों को मंत्रिमंडल में जगह दी जाएगी। इसी बीच बीजेपी ने इस फेरबदल पर तंज कसा है। पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुकांता मजूमदार ने मीडिया से […]
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के ममता सरकार की कैबिनेट में आज बड़ा फेरबदल होने वाला है। बताया जा रहा है कि चार-पांच बड़े मंत्रियों की छुट्टी कर नए चेहरों को मंत्रिमंडल में जगह दी जाएगी। इसी बीच बीजेपी ने इस फेरबदल पर तंज कसा है। पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुकांता मजूमदार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बदलने से क्या होगा? एक चोर जाएगा, दूसरा चोर आएगा।
सुकांता मजूमदार ने कहा कि सरकार में नए लोग आते ही नई ताकत के साथ फिर से चोरी शुरू हो जाएगी। इससे पश्चिम बंगाल के लोगों को कोई फर्क नहीं पड़ता। यह सिर्फ ध्यान हटाने के लिए किया जा रहा है।
पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुकांता मजूमदार ने आगे कहा कि जैसे राम मंदिर बीजेपी के लिए दिल से जुड़ा मुद्दा था वैसे ही बंगाल बीजेपी के लिए CAA अहम मुद्दा है। महात्मा गांधी ने भी कह था कि अगर भारत विभाजन के बाद वहां (बांग्लादेश में) रहने वाले हिंदुओं पर जुल्म होता है तो उसकी ज़िम्मेदारी भारत को लेनी होगी।
बता दें कि पश्चिम बंगाल में आज शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच के बीच ममता सरकार के नए मंत्रियों का शपथ ग्रहण होगा। ये शपथ ग्रहण शाम को 4 बजे कोलकाता में स्थित राजभवन में आयोजित किया जाएगा। बताया जा रहा है कि ममता कैबिनेट में विभागों के बंटवारे के साथ करीब 4 से 6 नए मंत्रियों को जगह मिलेगी और वो मंत्रिमंडल में शामिल होंगे।
गौरतलब है कि इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मंत्रिमंडल भंग करने की खबरों को खारिज कर दिया था। उन्होंने कहा था कि मंत्रिमंडल में फेरबदल की योजना है और चार से पांच नए चेहरों को इसमें शामिल किया जा सकता है। बनर्जी ने ये भी कहा था कि वर्तमान में कई विभागों का संचालन बिना किसी मंत्री के हो रहा है और उनके लिए अकेले इनकी जिम्मेदारियां संभालना भी संभव नहीं है।