कोलकाता। पश्चिम बंगाल की सियासत में हलचल तेज हो गई है। जहां बीजेपी द्वारा सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस सरकार के खिलाफ नबान्न अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत बीजेपी पार्टी के कार्यकर्ता राज्य सचिवालय नबान्न की ओर मार्च निकाल रहे हैं।
नबान्न अभियान के दौरान बीजेपी कार्यकर्ता और बंगाल पुलिस के बीच झड़प होने की खबरें मिल रही है। बताया जा रहा कि रानीगंज रेलवे स्टेशन और बोलपुर रेलवे स्टेशन के बाहर बीजेपी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हुई है। बता दें कि पुलिस ने बीजेपी के नबान्न चलो अभियान को अनुमति नहीं दी है।
नबन्ना अभियान में शामिल होने के लिए भाजपा कार्यकर्ता ट्रेनों के जरिए कोलकाता जा रहे हैं। वहीं पुलिस कारवाई करते हुए रेलवे स्टेशनों पर बैरिकेड्स लगा दिए हैं।
आज सुबह से टीएमसी सरकार के कथित भ्रष्टाचार के विरोध में बीजेपी कार्यकर्ता कोलकाता और पड़ोसी हावड़ा पहुंच रहे हैं। बता दें कि बीजेपी ने नबन्ना मार्च के लिए महानगर और हावड़ा में राज्य के विभिन्न हिस्सों से अपनी पार्टी के सदस्यों और समर्थकों को लाने के लिए कई ट्रेनें भी बुक की थी। वहीं बीजेपी कार्यकर्ता बसों से भी कोलकाता पहुंच रहे है।
इस बीच पुलिस ने अनुसार कि नबन्ना अभियान के मद्देनजर शहर के कई प्रमुख हिस्सों में यातायात पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। हुगली पुल पर भी बैरिकेड्स लगाए गए हैं। जो बंगाल के अन्य महानगरों को नबन्ना से जोड़ता है।
बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष उत्तरी कोलकाता से जुलूस का नेतृत्व कर रहे हैं। वहीं विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी संतरागाछी क्षेत्र से रैली का हिस्सा बनें। बीजेपी बंगाल के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार के उत्तरी कोलकाता से जुलूस में शामिल हुए।
नबन्ना अभियान के दौरान बीजेपी नेता राहुल सिन्हा ने ममता बनर्जी सरकार पर “लोकतांत्रिक विरोध” को जबरन रोकने की कोशिश करने का आरोप लगाया। सिन्हा ने कहा, “हमारे समर्थकों को सोमवार शाम अलीपुरद्वार से सियालदहके लिए ट्रेन में चढ़ने से रोका गया और इस दौरान राज्य पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया।
सोनाली फोगाट हत्या की सीबीआई जांच के लिए गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखेंगे प्रमोद सावंत
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…