• होम
  • देश-प्रदेश
  • West Bengal: ममता सरकार के खिलाफ बीजेपी ‘नबन्ना अभियान’, बीजेपी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प

West Bengal: ममता सरकार के खिलाफ बीजेपी ‘नबन्ना अभियान’, बीजेपी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की सियासत में हलचल तेज हो गई है। जहां बीजेपी द्वारा सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस सरकार के खिलाफ नबान्न अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत बीजेपी पार्टी के कार्यकर्ता राज्य सचिवालय नबान्न की ओर मार्च निकाल रहे हैं। मार्च के दौरान जगह – जगह गिरफ्तारी नबान्न अभियान के दौरान बीजेपी […]

West Bengal
  • September 13, 2022 2:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की सियासत में हलचल तेज हो गई है। जहां बीजेपी द्वारा सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस सरकार के खिलाफ नबान्न अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत बीजेपी पार्टी के कार्यकर्ता राज्य सचिवालय नबान्न की ओर मार्च निकाल रहे हैं।

मार्च के दौरान जगह – जगह गिरफ्तारी

नबान्न अभियान के दौरान बीजेपी कार्यकर्ता और बंगाल पुलिस के बीच झड़प होने की खबरें मिल रही है। बताया जा रहा कि रानीगंज रेलवे स्टेशन और बोलपुर रेलवे स्टेशन के बाहर बीजेपी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हुई है। बता दें कि पुलिस ने बीजेपी के नबान्न चलो अभियान को अनुमति नहीं दी है।

रेलवे स्टेशनों पर लगे बैरिकेड्स

नबन्ना अभियान में शामिल होने के लिए भाजपा कार्यकर्ता ट्रेनों के जरिए कोलकाता जा रहे हैं। वहीं पुलिस कारवाई करते हुए रेलवे स्टेशनों पर बैरिकेड्स लगा दिए हैं।

बीजेपी ने कई ट्रेनें बुक की थी

आज सुबह से टीएमसी सरकार के कथित भ्रष्टाचार के विरोध में बीजेपी कार्यकर्ता कोलकाता और पड़ोसी हावड़ा पहुंच रहे हैं। बता दें कि बीजेपी ने नबन्ना मार्च के लिए महानगर और हावड़ा में राज्य के विभिन्न हिस्सों से अपनी पार्टी के सदस्यों और समर्थकों को लाने के लिए कई ट्रेनें भी बुक की थी। वहीं बीजेपी कार्यकर्ता बसों से भी कोलकाता पहुंच रहे है।

शहर में यातायात पर प्रतिबंध

इस बीच पुलिस ने अनुसार कि नबन्ना अभियान के मद्देनजर शहर के कई प्रमुख हिस्सों में यातायात पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। हुगली पुल पर भी बैरिकेड्स लगाए गए हैं। जो बंगाल के अन्य महानगरों को नबन्ना से जोड़ता है।

कौन – कहां से जुड़ेगें

बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष उत्तरी कोलकाता से जुलूस का नेतृत्व कर रहे हैं। वहीं विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी संतरागाछी क्षेत्र से रैली का हिस्सा बनें। बीजेपी बंगाल के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार के उत्तरी कोलकाता से जुलूस में शामिल हुए।

ममता सरकार पर गंभीर आरोप

नबन्ना अभियान के दौरान बीजेपी नेता राहुल सिन्हा ने ममता बनर्जी सरकार पर “लोकतांत्रिक विरोध” को जबरन रोकने की कोशिश करने का आरोप लगाया। सिन्हा ने कहा, “हमारे समर्थकों को सोमवार शाम अलीपुरद्वार से सियालदहके लिए ट्रेन में चढ़ने से रोका गया और इस दौरान राज्य पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया।

Gyanvapi Case: जिला कोर्ट ने हिंदू पक्ष के हक में दिया फैसला, ज्ञानवापी श्रंगार गौरी केस को बताया सुनने लायक

 

सोनाली फोगाट हत्या की सीबीआई जांच के लिए गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखेंगे प्रमोद सावंत